विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

INDW vs ENGW: फिर सेमीफाइनल की बाधा नहीं लांघ सका भारत, इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार

धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की कप्तान नाइट सहित स्पिन गेंदबाजों के सामने पूरी तरह पस्त पड़ गए. भारत के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 19 रन के भीतर गिर गए.

INDW vs ENGW: फिर सेमीफाइनल की बाधा नहीं लांघ सका भारत, इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार
INDW vs ENGW, Semi-Final 2: इंग्लैंड की खिलाड़ी जीत के बाद जश्न मनाती हुईं.
एंटिगा:

भारतीय महिलाएं विंडीज में खेले जा रहे छठे महिला टी20 विश्व कप में तीसरी बार सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं. और इंग्लैंड ने शुक्रवार सुबह एमी जोंस (नाबाद 51 रन) और नताली स्क्राइवर (नाबाद 54) के अर्धशतकों से उसे बहुत ही आसानी से आठ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में सिर्फ 112 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए स्मृति मंधाना (34) और जेमिमाह रॉड्रिगेज (26) ने उपयोगी पारियां खेलीं. लेकिन इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सकी. इंग्लैंड के लिए उसकी कप्तान हीथर नाइट ने 3 विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवरों में दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. नाबाद अर्धशतक लगाने वालीं एमी जोंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने प्रबल दावेदार विंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई. 
 

विकेट पतन: 4-1 (बायुमोंट, 1.3), 24-2 (4.5, व्याट)

इससे पहले भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड को बड़ा चैलेंज देने में नाकाम रहीं. इंग्लिश कप्तान नाइट भारतीय बल्लेबाजों के लिए मानों कोई भयावह सपना साबित हुईं. नाइट ने सिर्फ 2 ओवरों में 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए. यह बड़े मौके पर नाइट का ही खास प्रदर्शन रहा, जिसने भारतीय टीम को 19.3 ओवरों में सिर्फ 112 रन पर ही सीमित कर दिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (34) और जेमिमाह रॉड्रिगेज (26) ही कुछ कुछ देर पिच पर टिक कर खेल सकीं. मिताली राज की अनुपस्थिति में दूसरी सबसे अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस बड़े मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए.

विकेट पतन: 43-1 (मंधाना, 5.6), 53-2 (तानिया, 8.4), 89-3 (रॉड्रिगेज, 13.5), 93-4 (कृष्णामूर्ति, 15.1), 94-5 (हरमनप्रीत, 15.5), 99-6 (हेमलता, 16.5), 99-7 (अनुजा, 16.6 ), 104-8 (राधा, 18.1), 112-9 (अरुंधति, 19.2), 112-10 (दीप्ति, 19.3)


पावर-प्ले: स्मृति  नहीं खींच सकीं पावर!
इस धीमी पिच पर भारत भारत कमोबेश वैसी शुरुआत हासिल करने में कामयाब रहा, जिसकी टीम को दरकार थी. नुकसान बस यह रहा कि स्मृति मंधाना अपनी पावर को ऊंचाई नहीं दे सकीं. दोनों ओपनरों तानिया भाटिया और मंधाना ने शुरुआत में थोड़ा धीमा रवैया दिखाया और 3 ओवरों बाद भारत का स्कोर 18 रन था. चौथे ओवर में स्मृति ने गियर बदलते हुए एक छक्का और चौका जड़कर 10 रन बटोरे. यहां से लगा कि स्मृति इस अहम मुकाबले में भारत को वह पारी देंगी, जिसकी टीम को दरकार है. लेकिन पावर-प्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना आउट हो गईं, जिन्हें एसेलस्टोन ने अपनी ही गेंद पर लपक पवेलियन भेजा. छह ओवर बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 43 रन था. 

इंग्लिश स्पिनरों ने तोड़ी कमर मिताली राज को लेकर सवालभारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, अनुजा पाटिल और पूनम यादवइंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल व्याट,​ टैमी बायुमोंट, एमी जोंस, नताली स्क्राइवर,लॉरेन विनफील्ड, सोफिया डंकले, अन्या श्रबसोले, डेनियल हेजल, सोफी एसेलस्टोन और क्रिस्टी गार्डोनVIDEO: सुनिए की धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर विशेषज्ञों ने क्या कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com