भारतीय महिलाएं विंडीज में खेले जा रहे छठे महिला टी20 विश्व कप में तीसरी बार सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहीं. और इंग्लैंड ने शुक्रवार सुबह एमी जोंस (नाबाद 51 रन) और नताली स्क्राइवर (नाबाद 54) के अर्धशतकों से उसे बहुत ही आसानी से आठ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवरों में सिर्फ 112 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए स्मृति मंधाना (34) और जेमिमाह रॉड्रिगेज (26) ने उपयोगी पारियां खेलीं. लेकिन इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सकी. इंग्लैंड के लिए उसकी कप्तान हीथर नाइट ने 3 विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवरों में दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. नाबाद अर्धशतक लगाने वालीं एमी जोंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने प्रबल दावेदार विंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
विकेट पतन: 4-1 (बायुमोंट, 1.3), 24-2 (4.5, व्याट)England will face Australia in the @WorldT20 final!
— ICC (@ICC) November 23, 2018
Sciver and Jones fifties lead a comfortable chase after a top bowling effort kept India to 112. England win by eight wickets!#ENGvIND scorecard and highlights https://t.co/cTQekzgLT7#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/2UoXE6xWO4
England need 113 runs to reach the @WorldT20 final after India's lower order crumbled to be dismissed in 19.3 overs, with Heather Knight returning excellent figures of 3/9 off 2 overs. Can India defend their total?#ENGvIND LIVE https://t.co/cTQekzgLT7#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/a5puFthRFh
— ICC (@ICC) November 23, 2018
इससे पहले भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड को बड़ा चैलेंज देने में नाकाम रहीं. इंग्लिश कप्तान नाइट भारतीय बल्लेबाजों के लिए मानों कोई भयावह सपना साबित हुईं. नाइट ने सिर्फ 2 ओवरों में 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए. यह बड़े मौके पर नाइट का ही खास प्रदर्शन रहा, जिसने भारतीय टीम को 19.3 ओवरों में सिर्फ 112 रन पर ही सीमित कर दिया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (34) और जेमिमाह रॉड्रिगेज (26) ही कुछ कुछ देर पिच पर टिक कर खेल सकीं. मिताली राज की अनुपस्थिति में दूसरी सबसे अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस बड़े मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए.
विकेट पतन: 43-1 (मंधाना, 5.6), 53-2 (तानिया, 8.4), 89-3 (रॉड्रिगेज, 13.5), 93-4 (कृष्णामूर्ति, 15.1), 94-5 (हरमनप्रीत, 15.5), 99-6 (हेमलता, 16.5), 99-7 (अनुजा, 16.6 ), 104-8 (राधा, 18.1), 112-9 (अरुंधति, 19.2), 112-10 (दीप्ति, 19.3)
पावर-प्ले: स्मृति नहीं खींच सकीं पावर!
इस धीमी पिच पर भारत भारत कमोबेश वैसी शुरुआत हासिल करने में कामयाब रहा, जिसकी टीम को दरकार थी. नुकसान बस यह रहा कि स्मृति मंधाना अपनी पावर को ऊंचाई नहीं दे सकीं. दोनों ओपनरों तानिया भाटिया और मंधाना ने शुरुआत में थोड़ा धीमा रवैया दिखाया और 3 ओवरों बाद भारत का स्कोर 18 रन था. चौथे ओवर में स्मृति ने गियर बदलते हुए एक छक्का और चौका जड़कर 10 रन बटोरे. यहां से लगा कि स्मृति इस अहम मुकाबले में भारत को वह पारी देंगी, जिसकी टीम को दरकार है. लेकिन पावर-प्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना आउट हो गईं, जिन्हें एसेलस्टोन ने अपनी ही गेंद पर लपक पवेलियन भेजा. छह ओवर बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 43 रन था.
इंग्लिश स्पिनरों ने तोड़ी कमरIndia bat first against England after winning the toss in the second @WorldT20 semi-final - who will progress to face Australia on Saturday?#ENGvIND LIVE: https://t.co/cTQekzgLT7#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/4GWqCqZD0O
— ICC (@ICC) November 22, 2018
मिताली राज को लेकर सवालWill India regret dropping #MithaliRaj ?? Your thoughts? #WT20 #WatchThis #INDvENG https://t.co/psgx9veefJ
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 23, 2018
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, अनुजा पाटिल और पूनम यादवAfter reaching the #WWC17 final last year, will India make it two finals in two years at #WT20? Here's how they reached the semis!#WatchThis #ENGvIND pic.twitter.com/5ia71LvLqD
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 22, 2018
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल व्याट, टैमी बायुमोंट, एमी जोंस, नताली स्क्राइवर,लॉरेन विनफील्ड, सोफिया डंकले, अन्या श्रबसोले, डेनियल हेजल, सोफी एसेलस्टोन और क्रिस्टी गार्डोनVIDEO: सुनिए की धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर विशेषज्ञों ने क्या कहाGood luck for the semi-final against England @BCCIWomen. You have it in you to go the distance win the . Go and express yourself fearlessly: @RaviShastriOfc #TeamIndia #WT20 pic.twitter.com/CFIqDKAs7b
— BCCI (@BCCI) November 22, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं