
चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारतीय बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया.
नई दिल्ली:
चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारतीय बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने जब 50 ओवर में 321 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था. शायद ही किसी भारतीय प्रशंसक को हार की आशंका होगी. लेकिन पेशेवर अंदाज में स्कोर को चेज करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने असंभव को संभव बना दिया. श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में महज तीन विकेट खोकर 322 रन बना डाले और मैच सात विकेट से जीत लिया.
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत करते हुए विपक्षी टीम का पहला विकेट 11 रन पर गिरा दिया था लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से मैच की तस्वीर बदल दी. ओवर-दर-ओवर भारतीय टीम मैच में पिछड़ती गई और आखिरकार उसे हारना पड़ा.रनों की दौड़ में टीम इंडिया इस तरह पीछे रह गई.
20 ओवर तक दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला चल रहा था लेकिन 20 से 40 ओवर के बीच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने स्थिति को अच्छी तरह से नियंत्रित किया और मैच को अपने नाम कर लिया. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 107 रन था जबकि इतने ही ओवर में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 108 रन था. इसके बाद 30 ओवर के बाद भारत और श्रीलंका के स्कोर में करीब 15 रन का अंतर आ गया. 30 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 169 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने इतने ही विकेट पर 184 रन थे. आगे के ओवरों में श्रीलंका रनों के इस अंतर को बढ़ाता गया और फिर 48.2 ओवर में मैच अपने नाम कर दिया.
ओवर भारत श्रीलंका
5 17/0 15/1
10 48/0 44/1
15 74/0 70/1
20 107/0 108/1
25 138/1 143/1
30 169/2 184/2
35 188/3 206/3
40 218/3 247/3
45 270/4 290/3
50 321/6 322/3 (48.4 ओवर)
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत करते हुए विपक्षी टीम का पहला विकेट 11 रन पर गिरा दिया था लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से मैच की तस्वीर बदल दी. ओवर-दर-ओवर भारतीय टीम मैच में पिछड़ती गई और आखिरकार उसे हारना पड़ा.रनों की दौड़ में टीम इंडिया इस तरह पीछे रह गई.
20 ओवर तक दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला चल रहा था लेकिन 20 से 40 ओवर के बीच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने स्थिति को अच्छी तरह से नियंत्रित किया और मैच को अपने नाम कर लिया. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 107 रन था जबकि इतने ही ओवर में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 108 रन था. इसके बाद 30 ओवर के बाद भारत और श्रीलंका के स्कोर में करीब 15 रन का अंतर आ गया. 30 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 169 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने इतने ही विकेट पर 184 रन थे. आगे के ओवरों में श्रीलंका रनों के इस अंतर को बढ़ाता गया और फिर 48.2 ओवर में मैच अपने नाम कर दिया.
ओवर भारत श्रीलंका
5 17/0 15/1
10 48/0 44/1
15 74/0 70/1
20 107/0 108/1
25 138/1 143/1
30 169/2 184/2
35 188/3 206/3
40 218/3 247/3
45 270/4 290/3
50 321/6 322/3 (48.4 ओवर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं