
Yashasvi Jaiswal's Unique Record vs Australia: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाले 23वें भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट में, जायसवाल ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. जायसवाल पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी में 0 पर आउट हुए थे और साथ ही दूसरी पारी में 161 रन बनाने में सफल रहे. ऐसा कर जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है.
जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं औऱ साथ ही एक ही टेस्ट में शून्य और शतक लगाने वाले ऑवरऑल भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम यह अनोखा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है.

विनू मांकड़ (Vinoo Mankad)
साल 1948 में मेलबर्न टेस्ट में विनू मांकड़ पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिनके नाम एक ही टेस्ट में शतक और शून्य पर आउट होने का कारनामा दर्ज था. विनू मांकड़ ने मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में बिना रन बनाए आउट हुए थे.

गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath)
गुंडप्पा विश्वनाथ साल 1969 में कानपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहली पारी में 0 औऱ दूसरी पारी में 137 रन बनाकर आउट हुए थे. गुंडप्पा विश्वनाथ भारत की ओऱ से इस अनोखे कारनामें को अंजाम देने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे.

Photo Credit: Twitter
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम साल 1977 में मेलबर्न टेस्ट मैच में यह कारनामा करने में सफल रहे थे. इस टेस्ट मैच में गावस्कर पहली पारी में 0 औऱ दूसरी पारी में 118 रन बनाने में सफल रहे थे.
नयन मोंगिया (Nayan Mongia)
भारत के पूर्व विकेटकीरप Nayan Mongia के नाम भी यह कारनामा दर्ज है. साल 1996 में दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नयन मोंगिया पहली पारी में 152 रन औऱ दूसरी पारी में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा भी इस खास लिस्ट में शामिल रहे हैं. साल 2018 के मेलबर्न टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में 106 रन और दूसरी पारी में डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
अब यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हुए हैं. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 297 गेंद का सामना करते हुए 161 रन की पारी खेली. अपनी पारी में जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं