श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाकात अगले मुकाबले के साथ जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर राउंड का चौथा मैच होगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को आज प्लेयर ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया| जिसके बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| आगे कहा कि निसंका और मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है जिसकी वजह से हम इस रेन चेज़ में ऊपर आ सके| आगे ये भी बताया कि टीम ने सही समय पर एक शानदार प्रदर्शन किया| हमारी बल्लेबाज़ी ने आज जीत में अहम भूमिका निभाई है| गेंदबाजों ने अपना काम बाखूबी किया लेकिन बल्लेबाज़ी ने उस काम को अंजाम तक पहुंचाया| जैसी हमारी टीम थी हमें पता था कि हम यहाँ क्या कर सकते हैं और अच्छी बात ये है कि हम अपने प्लान पर खरे उतर रहे हैं| अपनी गेंदबाज़ी पर ये भी कहा कि जिस तरह से टीम को मुझसे प्रदर्शन की उम्मीद होती है मैं खुद को उसी प्रकार से इस्तेमाल में लाता हूँ|


मुकाबला गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने टोटल स्कोर में 10 से 15 रन बोर्ड पर कम खड़ा किया| आगे रोहित ने कहा कि हमारा दूसरा हाफ़ सही नहीं गया और जो खिलाड़ी ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए वो सीख सकते हैं कि कौन से शॉट खेले जा सकते थे| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हमने बैक टू बैक दो मुकाबले गंवा दिए हैं और हम एशिया कप में खुद पर दवाब नहीं बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में हम नाकाम रहे हैं|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

17वें और 18वें ओवर में कुल 21 रन्स आ गए और इतने ही रन्स आखिरी के दो ओवरों में भी चाहिए थे जहाँ से टीम इंडिया के लिए जीतना मुश्किल लग रहा था| 19वें ओवर में भुवि ने 14 रन देकर मुकाबले को भारत की पकड़ से बाहर ही कर दिया| आखिरी ओवर में अब महज़ 7 रन्स चाहिए थे जहाँ अर्शदीप द्वारा कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली| उनकी बेमिसाल गेंदबाजी के चलते श्रीलंका इस मुकाबले को महज़ एक गेंद शेष रहते ही जीत पाई| शुरुआत में कुसल मेंडिस और पाथुम निसंका की जोड़ी ने मुकाबले को बनाया तो अंत में शनाका और राजपक्षे की जोड़ी ने उसे जीत की रेखा के पार पहुंचाया| कुल मिलाकर एक शानदार प्रदर्शन इस टीम से देखने को मिला है अभी तक|

चहल और अश्विन ने जल्दी-जल्दी चार विकेट्स हासिल करते हुए उस मुकाबले को पूरी तरह से बना दिया जो टीम इंडिया की पकड़ से काफी दूर निकल चुका था| आखिरी की 24 गेंदों पर 42 रनों की दरकार थी और तब वहां से मुकाबला बेहद टाईट हो गया था| भारतीय टीम को अपने गेंदबाजों से एक बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन किस्मत काफी हद तक बल्लेबाजों की तरफ झुकती हुई दिखी| कभी टॉप एज लग रहे थे और कभी बाहरी किनारे जो बाउंड्री के लिए निकलते जा रहे हैं| अहम मौकों पर टीम इंडिया को डायरेक्ट हिट्स की भी दरकार थी जो आज देखने को नहीं मिली| कहीं न कहीं रवीन्द्र जडेजा की कमी टीम इंडिया को आज खली होगी|

कमाल का मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच देखने को मिला| करो या मरो के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी लेकिन शायद आज किस्मत उनके साथ नहीं थी| 97 रनों की बढ़िया शुरुआत के बाद पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिखी श्रीलंकाई टीम लेकिन कप्तान ने अंत में उसे सम्भाल लिया| अच्छी शुरुआत सलामी जोड़ी ने दी थी लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से भारतीय स्पिनरों के सामने बिखरता हुआ दिखा|

फाइनल ओवर थ्रिलर! दिल दहला देने वाला मुकाबला| कभी ऊँट इस करवट तो कभी उस करवट बैठ रहा था| लेकिन अंत में श्रीलंकाई टीम ने अहम पलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया| इसी के साथ दो में दो मुकाबले जीतकर श्रीलंका सुपर फोर स्टेज में अब टॉप पर है जबकि टीम इंडिया के लिए अब आगे का सफ़र लगभग समाप्त सा हो गया है| इस प्रतियोगिता में एक बेहतर शुरुआत के बाद पूरी तरह से बिखर गई भारतीय टीम| गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी ने भी पूरी तरह से निराश किया है|

19.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बाई के रूप में आता हुआ!!! इसी के साथ श्रीलंका ने भारत को 6 विकटों से शिकस्त दी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल कीपर की ओर गई| इसी बीच राजपक्षे रन लेने भागे| कीपर ने गेंद को स्ट्राईकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई गेंदबाज़ के हाथ में गई जहाँ से अर्शदीप ने बॉल को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| यहाँ भी गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो के रूप में भी दूसरा रन तेज़ी से पूरा कर लिया| इसी के साथ सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को लगी और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया| श्रीलंका को जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रनों की दरकार|

19.3 ओवर (2 रन) एक बार फिर से जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 3 गेंदों पर 3 रनों की दरकार|

19.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल जाएगा| अब 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और एक रन भाग लिया|

19.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वहीँ पर डिफेंड करते हुए तेज़ी से सिंगल ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार|

18.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| श्रीलंका को जीत के लिए 7 गेंदों 8 रनों की दरकार|

18.4 ओवर (4 रन) चौका!!! मुकाबला पूरी तरह से श्रीलंका की तरफ मुड़ चुका है| एक और बाउंड्री यहाँ पर शनाका के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ पॉइंट की ओर खेलना चाहते थे| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: Dasun Shanaka hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SL 165/4 (18.4 Ov). Target: 174; RRR: 6.75

18.3 ओवर (4 रन) चौका! 9 गेंदों पर 13 रनों की दरकार!! ये गेंद गैप में निकल गई कवर्स की ओर| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: Dasun Shanaka hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SL 161/4 (18.3 Ov). Target: 174; RRR: 8.67

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसको अम्पायर ने वाइड दिया|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

18.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! कप्तान खेल रहे हैं कप्तानी पारी यहाँ पर!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: It's a SIX! Dasun Shanaka hits Hardik Pandya. SL 152/4 (17.5 Ov). Target: 174; RRR: 10.15

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल गई सीधा कीपर के दाँए ओर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: Dasun Shanaka hits Hardik Pandya for a 4! SL 146/4 (17.3 Ov). Target: 174; RRR: 11.20

17.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

17.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील लेकिन अम्पायर ने मना किया!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई जड़ में गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (2 रन) मिडफील्ड और बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन हासिल किया!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला लेकिन रोहित से हुई वहां पर मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

16.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! कप्तान शनाका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन की ओर गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिया| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: Dasun Shanaka hits Arshdeep Singh for a 4! SL 137/4 (16.2 Ov). Target: 174; RRR: 10.09

16.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिए| श्रीलंका को यहाँ से जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर ऑफ साइड की ओर शॉट लगाया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के ऊपर से निकाल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

15.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! भानुका राजपक्षे के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लेग साइड की ओर खेला| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: Super Four - Match 3: It's a SIX! Bhanuka Rajapaksa hits Ravichandran Ashwin. SL 127/4 (15.2 Ov). Target: 174; RRR: 10.07

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट