विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

4.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे फाइन लेग की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! जानेमन मलान के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! शानदार कवर ड्राइव यहाँ पर बल्लेबाज़ ने लगाया!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: Janneman Malan hits Mohammed Siraj for a 4! SA 13/1 (3.5 Ov). CRR: 3.39

3.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.3 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग चेज़ करते हुए ईशान द्वारा| चौका रोका और दो रनों में उसे तब्दील किया| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया| फील्डर ने उसका पीछा करते हुए डाईव लगाकर उसे रोका| दो ही रन मिले|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सुंदर के एक सफल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर डाली गई बॉल| बल्लेबाज़ ने आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 7/1 अफ्रीका|

रीज़ा हेंड्रिक्स होंगे अगले बल्लेबाज़...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को मिली पहली सफ़लता!!! क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर एक बार फिर से जल्दी पवेलियन की ओर लौटे!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी सफ़लता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से बैकवार्ड पॉइंट की ओर हवा में कट शॉट लगाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा पॉइंट पर खड़े फील्डर आवेश खान के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा शानदार कैच| बल्लेबाज़ अपने शॉट से निराश दिखाई दिए जबकि गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने का मनाया जश्न| 7/1 दक्षिण अफ्रीका| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: WICKET! Quinton de Kock c Avesh Khan b Washington Sundar 6 (10b, 1x4, 0x6). SA 7/1 (2.5 Ov). CRR: 2.47

2.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से निकल गई!!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल लेकर बल्ले के ऊपरी भाग में लगी और कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| टाईट गेंदबाजी होने के कारण ऊट पटांग शॉट खेलने पर मजबूर हुए बल्लेबाज़| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3rd ODI: Quinton de Kock hits Washington Sundar for a 4! SA 7/0 (2.2 Ov). CRR: 3

2.1 ओवर (0 रन) स्टंपिंग की अपील,अम्पायर ने नकारा!! टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई जहाँ से संजू ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया और स्टंपिंग की अपील करने लगे| लेग अम्पायर ने मना कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर मलान ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच बॉल पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद सिराज आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 2/0 अफ्रीका|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ क्विंटन डी कॉक ने अपना खाता खोला!!! ओवरपिच बॉल पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|

0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर डी कॉक ने डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! मलान ने खोला अपना खाता!! पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर वॉशिंगटन सुंदर तैयार...

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

टॉस गंवाने के बाद डेविड मिलर ने बताया कि पहली बार कप्तानी करते हुए काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| आगे कहा कि हम पहले गेंदबाजी ही करने को देख रहे थे| टीम में आज के मुकाबले के लिए तीन बदलाव हैं, कुछ खिलाड़ी आज अपनी तबयत में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे इस वजह से ये बदलाव किये गए हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है| आगे धवन ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने पिछले मैच में भी चेज़ करते हुए जीत हासिल की थी वैसे ही आज भी हम चेज़ करना चाहते हैं| जाते-जाते शिखर धवन ने बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस - डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी करते टॉस पर नज़र आये| सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

मैच अपडेट - कुछ देर पहले दोनों ही अम्पायर्स ने मैदान पर आकर निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि टॉस 1:40 में होगा और मुकाबले को 2:00 बजे शुरू किया जाएगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: