
44.5 ओवर (2 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया 2 रन यहाँ पर!!!
44.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
44.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
44.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
44.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
43.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
43.5 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद तेज़ गति से साथ ग्लव्स को लगकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
43.4 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
43.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ नेपाल की टीम का 200 रन पूरा हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सामने की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|
43.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|
43.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! लेग स्टंप की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल करना चाहा| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए बल्लेबाज़| इसी बीच बॉल सीधा पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
42.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
42.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
42.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई हलकी सी अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप करना चाहा| बल्ले पर नहीं आ गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील की| अम्पायर ने मना कर दिया|
42.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
42.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
42.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
41.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
41.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
41.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
41.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार अपनी धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाने गए और बीट हो गए|
41.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को बैकफुट से जाकर डिफेंड कर दिया| इसके बाद मुस्कुराते हुए दिखे बल्लेबाज़ संदीप|
संदीप लामिछाने अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
41.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! नेपाल को लगा सातवां झटका!!! 50 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगी सफलता| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद की गति से चकमा खा गए और पैड्स को बॉल जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 194/7 नेपाल|
40.6 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
40.5 ओवर (2 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन लिया|
40.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
40.3 ओवर (3 रन) तीन रन!!! एक मुश्किल कैच था कीपर के लिए यहाँ पर जो पकड़ नहीं सके ईशान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप करने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी उपरी किनारा लेकर बॉल कीपर के हाथ में लगी और थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने 3 रन ले लिया|
40.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर खेला और 2 रन ले लिया|
40.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|