विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

India vs England: बर्मिंघम टेस्‍ट से पहले आर. अश्विन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता...

India vs England: बर्मिंघम टेस्‍ट से पहले आर. अश्विन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता...
आर. अश्विन को यह चोट गुरुवार सुबह टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेट सेशन के दौरान आर.अश्विन को लगी हाथ में चोट
प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन मैदान में नहीं उतरे
टीम प्रबंधन के अनुसार, मामूली है यह चोट
चेम्‍सफोर्ड:

टीम इंडिया के स्‍टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की हाथ की चोट ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1 अगस्‍त से होने वाले पहले टेस्‍ट मैच के पूर्व भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है.अश्विन के हाथ में चोट हैं जिसके कारण वे एसेक्‍स के खिलाफ चल रहे तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच के दूसरे दिन मैदान में नहीं उतरे. अश्विन को यह चोट गुरुवार सुबह टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी. हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने स्‍पष्‍ट किया है कि फिजियो ने अश्विन की चोट का निरीक्षण किया है और यह मामूली चोट है. जानकारी के अनुसार, भारतीय ऑफ स्पिनर ने लंच ब्रेक के दौरान नेट अभ्‍यास के दौरान बॉलिंग भी की.

BBC ने इमरान खान की जगह इस क्रिकेटर की दिखा दी फुटेज, बाद में माफी मांगी

एसेक्‍स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. चेम्‍सफोर्ड में हो रहे इस मैच के दूसरे दिन एसेक्‍स का स्‍कोर पांच विकेट पर 237 रन था. अश्विन के चोटिल होने के कारण भारतीय गेंदबाजी प्रभावित हुई. चूंकि अश्विन टीम इंडिया के स्‍टार गेंदबाज है, ऐसे में पहले टेस्‍ट के पूर्व उनका पूरी तरह फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. तीन दिवसीय मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए  395 रन बनाकर आउट हुई. कप्‍तान विराट कोहली सहित पांच बल्‍लेबाजों ने इस दौरान अर्धशतक बनाए. दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मुरली विजय और हार्दिक पंड्या भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले अन्‍य बल्‍लेबाज रहे. कार्तिक ने भारत के लिए सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली.

विराट कोहली ब्रिगेड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं इंग्‍लैंड के ये 4 क्रिकेटर...

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट कोहली में यह बात है कॉमन

पांच टेस्‍ट मैच की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्‍त से बर्मिंघम में खेला जाना है. इंग्‍लैंड में इस समय के गर्म मौसम को देखते हुए इस टेस्‍ट में स्पिनरों की भूमिका महत्‍वपूर्ण हो सकती है. इंग्‍लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा चाइनामैन कुलदीप यादव भी शामिल हैं.(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com