
4.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
4.4 ओवर (1 रन) गाइड किया थर्ड मैन की दिशा में गेंद को इस बार| डीप में फील्डर मौजूद जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी फाइन खेला इस गेंद को और फाइन लेग बाउंड्री की तरफ से चार रन अपने खाते में डाले| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से बाउंड्री बल्लेबाज़ के खाते में गई|
4.2 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को जहाँ गैप तो नहीं मिला लेकिन एक सिंगल मिल गया|
4.1 ओवर (6 रन) छक्का!! ठाकुर का स्वागत छह रनों के लिए| छोटी लेंथ के लिए पूरी तरह से तैयार थे बल्लेबाज़ जिसे पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री के पार जहाँ से एक बड़ा छक्का हासिल हो गया| भारत कहीं ना कहीं दबाव में आता हुआ|
3.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया 1 रन मिला|
3.5 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
3.4 ओवर (4 रन) चौका मिलेगा!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बैकफूट से मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद फील्डर बस दर्शक बनकर गेंद को देखते रहे| बॉल गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! जोस बटलर के बल्ले से आता हुआ बाउंड्री| कदमो का इस्तेमाल करते हुए जोस ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
3.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री!! विकेट के पीछे पन्त भी इस बार गेंद को नहीं पकड़ पाए| लेग स्टम्प की गेंद जो पैड्स पर लगी थी| कीपर पन्त के बाएँ ओर गई जिन्होंने डाईव तो लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए| 3 के बाद 28/1 इंग्लैंड|
2.5 ओवर (4 रन) चौके के साथ बेहतरीन बाउंड्री अपने खाते में डालते हुए मलान| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| फील्डर घेरे के अंदर थे जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई|
2.4 ओवर (0 रन) तेज़ गति के साथ गेंद को स्विंग कराते हुए भुवि| मलान ने मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन पूरा किया|
2.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ बटलर ने खोला अपना खाता| हलके हाथों से एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पुश किया जहाँ से कोहली ने गेंद को फील्ड करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया| तबतक बल्लेबाज़ एक रन पूरा कर चुके थे|
2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बटलर ने कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
1.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
1.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लगातार तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| शॉट पिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री मलान के बल्ले से आता हुआ| हार्दिक के ऊपर प्रेशर बनाना चाहते है इंग्लैंड के बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बहार मिला सिक्स|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इंग्लैंड के लिए डेविड मलान के बल्ले से आता हुआ| चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इंग्लैंड और मलान की शुरुआत!! पहले ओवर की समाप्ति के बाद 1/1 मेहमान टीम| इस गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.5 ओवर (0 रन) स्विंग देखने को मिल रही भुवि द्वारा| मलान ने उसे ऑफ़ साइड पर पुश किया लेकिन अय्यर वहां पर चुस्त दिखे|
0.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
0.3 ओवर (0 रन) ओह!! उछाल ने यहाँ पर बल्लेबाज़ मलान को बचा लिया वरना ये तो प्लम्ब हो जाता| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद|
डेविड मलान अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
0.2 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को मिली पहली ही ओवर में बड़ी सफ़लता| जिस तरह की शुरुआत इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया को चाहिए थी भुवि वैसा ही कुछ दिलाते हुए| खतरनाक जेसन रॉय बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार ने किया अपना पहला शिकार| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग बॉल को आगे आकर खेलने गए| लेकिन गेंद की स्विंग को पढ़ नही सके और मिड विकेट की ओर पुल करने चले गए| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नही हुआ| गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| मेहमान टीम को बड़ा झटका पहले ही ओवर में लगता हुआ| 0/1 इंग्लैंड|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पिंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ गई| कवर्स से फील्डर सुंदर कैच के लिए भागे लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं सके| नो मेंस लैंड में जाकर गिरी गेंद| बल्लेबाज़ को मिला भाग्य का साथ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर ऊपर डाली गई फुल लेंथ को सामने की तरफ मारने गए थे और मिस टाइम कर गए थे|