
चाइनामैन कुलदीप यादव (24 रन देकर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और केएल राहुल के तूफानी शतक (101 रन, 54 गेंद, 10 चौके और पांच छक्के ) की बदौलत टीम इंडिया ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड को 8 विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया. मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना पाई. जोस बटलर ने सर्वाधिक 69 और जेसन रॉय ने 30 रन बनाए. जवाब में राहुल की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने लक्ष्य 18.2 ओवर में महज दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. विराट कोहली ने मोईन अली को छक्का जड़ते हुए शानदार अंदाज में मैच खत्म किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय पारी: केएल राहुल ने खेली यादगार पारी
इंग्लैंड के 159 रन के जवाब में भारतीय पारी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने प्रारंभ की लेकिन पहले ही ओवर में धवन (4) आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज डेविड विली ने बोल्ड किया.पहले ओवर में आठ रन बने. दूसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन को छक्का जड़ते हुए केएल राहुल ने आक्रामक तेवर दिखाए. ओवर में 9 रन बने.पारी के तीसरे ओवर में राहुल को उस समय जीवनदान मिला जब विली की गेंद पर जेसन रॉय ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. ओवर में 9 रन बने.पारी के चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए आए प्लंकेट को राहुल ने दो चौके लगाए. इस ओवर में 12 रन बने. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया को स्कोर एक विकेट पर 48 रन था.पारी के चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए आए प्लंकेट को राहुल ने दो चौके लगाए. इस ओवर में 12 रन बने. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया को स्कोर एक विकेट पर 48 रन था. टीम इंडिया के 50 रन 5.4 ओवर में पूरे हुए.आठवें ओवर में बॉलिंग के लिए आए मोईन अली का स्वागत राहुल ने चौका और फिर छक्का लगाकर किया. ओवर में 16 रन बने. नौवें ओवर में आदिल राशिद का भी ऐसा ही हाल हुआ. इस स्पिनर की गेंद पर राहुल ने छक्का और चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान राहुल ने 27 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए.राहुल की इस जोरदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया 10वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गई. 10 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 103 रन था.
राहुल की इस जोरदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया 10वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गई. 10 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 103 रन था. अर्धशतक पूरा करने के बाद तो राहुल की बल्लेबाजी और भी ऊंचाई छूती गई. उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली.राहुल की इस जोरदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया 10वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गई. 10 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 103 रन था. अर्धशतक पूरा करने के बाद तो राहुल की बल्लेबाजी और भी ऊंचाई छूती गई. उन्होंने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. पारी के 13वें ओवर में आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए दूसरी सफलता लेकर आए. उन्होंने रेाहित शर्मा (32 रन, 30 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) को मोर्गन के हाथों कैच कराया.मैच में 8 रन बनाते हुए विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. वे सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और मार्टिन गप्टिल तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक भी टी20 में दो हजार रन बना चुके हैं.राहुल का शतक 53 गेंदों पर 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरा हुआ. अगले ही ओवर में विराट ने मोईन अली को छक्का जड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. राहुल नाबाद 101 और विराट कोहली 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
विकेट पतन: 7-1 (धवन, 0.5), 130-2 (रोहित, 12.4)
इंग्लैंड की पारी: कुलदीप यादव ने किया कमाल
भारत के आमंत्रण पर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की पारी जेसन रॉय और जोस बटलर ने तूफानी अंदाज में शुरू की. भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका जिसमें रॉय के दो चौकों सहित 11 रन बने. उमेश यादव की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में रॉय और बटलर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. तीसरे ओवर में 8 और युजवेंद्र चहल की ओर से फेंके गए चौथे ओवर में 16 रन बने. इस ओवर में बटलर ने छक्का भी जमाया. खेल के पांचवें ओवर में उमेश यादव टीम के लिए बहुप्रतीक्षित कामयाबी लेकर आए जब उन्होंने जेसन रॉय (30 रन, 20 गेंद, पांच चौके) को बोल्ड कर दिया.इसी ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए. पारी का छठा ओवर भारत के लिए अच्छा रहा. हार्दिक पंड्या के इस ओवर में केवल तीन रन बने.10वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव को आक्रमण पर लाया गया.10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट खोकर 77 रन था.
11वें ओवर में बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए. हार्दिक पंड्या का यह ओवर बेहद महंगा रहा और इसमें 18 रन बने.पारी के 12वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव ने हेल्स (0) को बोल्ड करते हुए भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इस ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए. कुलदीप यादव की ओर से फेंके गए पारी के 14वें ओवर ने मैच की तस्वीर ही बदल डाली. इंग्लैंड ने इस ओवर में इयोन मोर्गन (7), जॉनी बेयरस्टॉ (0)और जो रूट (0) के विकेट गंवाए. इसमें से मोर्गन का कैच कोहली ने लपका जबकि बेयरस्टॉ और रूट को धोनी ने स्टंप किया. मजबूत स्थिति में नजर आ रही इंग्लैंड की पारी देखते ही देखते इस ओवर में पटरी से उतर गई. 16वें ओवर में मोईन अली (6) भी पेवेलियन लौट गए. उन्हें पंड्या की गेंद पर रैना ने कैच किया.पारी का 17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका जिसमें विली ने एक छक्का और दो चौके लगाए. ओवर में 20 रन बने.इंग्लैंड का सातवां विकेट जोस बटलर (69 रन, 46 गेंद,आठ चौके और दो छक्के) और आठवां विकेट क्रिस जॉर्डन (0) के रूप में गिरा.20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 159 रन रहा. डेविड विली 29 और लियोम प्लंकेट 3 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 24 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए. उमेश यादव को दो विकेट मिले.
विकेट पतन: 50-1 (रॉय, 4.6), 95-2 (हेल्स, 11.3), 106-3 (मोर्गन, 13.1), 107-4 (बेयरस्टॉ, 13.3), 107-5 (रूट, 13.4), 117-6 (मोईन अली, 15.4), 141-7 (बटलर, 17.4), 149-8 (जॉर्डन, 18.3)
यह भी पढ़ें: कोहली और रोहित शर्मा के पास है टी20 में यह 'बड़ा' रिकॉर्ड बनाने का मौका...
भारतीय टीम ने प्लेइंग्ा इलेवन में केएल राहुल और उमेश यादव का स्थान दिया. दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल सकी. राहुल ने अपनी शतकीय पारी से टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
दोनों टीमें इस प्रकार थीं ..
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, मोईन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन और लियोम प्लंकेट.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं