
India vs England 3rd ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम रोहित ने इंग्लैंड को 142 रनों के विशाल अंतर से हराकर मेहमानों का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में भी इंग्लैंड को 4-1 से हराया था. वास्तव में सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का दिया गया 357 का लक्ष्य ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बहुत जोर का मनोवैज्ञानिक वार किया. और यह असर उनकी बल्लेबाजी पर साफ दिखाई पड़ा. उसकी तरफ से शीर्ष पांच बल्लेबाजों में कोई भी एक पचासा तक नहीं जड़ सका. टॉम बैंटम (38) और गस एटकिंस (38) मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रन औसत और दबाव लगातार बढ़ता रहा, तो इंग्लिश बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. और पूरी इंग्लैंड टीम 34.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
(Scorecard)
टीम रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा है. हालांकि, भारत की शुरुआत खराब रही, जब पिछले मैच के शतकवीर कप्तान रोहित (1) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से उपकप्तान शुभमन गल (112 रन, 102 गेंद, 14 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर पर जिम्मेदारी संभालते हुए करियर का सातवां शतक जड़ा, तो दूसरे छोर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (52 रन, 55 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) भी लंबे समय बाद पुराने रंग में दिखाई पड़े. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. विराटआउट हुए, तो उनकी प्रदान की गई लय का स्तर श्रेयस अय्यर (78 रन, 64 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) का स्तर और ऊंचा ले गए. इन बल्लेबाजों का असर यह रहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 357 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही. आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती चोटिल हैं. ऐसे में टीम में वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया.
Here are the LIVE updates of India vs England 3rd ODI From Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं