विज्ञापन
2 years ago

India vs Bangladesh T20 World Cup Updates: एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच (IND vs BAN) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने DLS Method के तहत 5 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेशी टीम भारत द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाला. जिसके बाद  बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सके. लिटन दास (Liton Das) ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, नजमुल हुसैन शान्तो (21 रन) ने भी उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं पाया और यहीं चीज भारत के लिए वरदान साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 

SCOREBOARD

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारत ने एक मजबूत टारगेट सेट किया था. कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट, तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:

भारत (Playing XI)

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश (Playing XI)

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटीकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

Here are the Score Updates of T20 World Cup Match between India and Bangladesh straight from Adelaide Oval, Adelaide 

India vs Bangladesh: मैच का समापन
भारत बनाम बांग्लादेश का मैच आखिरी ओवर के रोमांच के साथ खत्म हुआ. तो क्रिकेट फैंस आज के लिए बस इतना ही. आपसे फिर मिलेंगे अगले मैच में, फिलहाल हमें दीजिए इजाजत.
India vs Bangladesh: प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

Ind vs Ban Live: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया
भारत ने बांग्लादेश को DLS Method से 5 रन से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ग्रुप 2 में टॉप पहुंच गई है. BAN 145/6 (16)
Ind vs Ban Live: अर्शदीर को छक्का
नूरुल हसन ने अर्शदीर सिंह को छक्का मारा. BAN 132/6 (15.2)
Ind vs Ban Live: आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन चाहिए. BAN 131/6 (15)
T20 World Cup live: अर्शदीप का मंहगा ओवर
अर्शदीर सिंह ने अपने ओवर में एक चौके के साथ कुल 12 रन दिए. BAN 120/6 (14)
India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में दूसरा झटका दिया. मोसादेक हुसैन 6 रन बनाकर आउट हुए. BAN 108/6 (12.5)
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा
हार्दिक पांड्या ने यासीर अली को 1 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. BAN 102/5 (12.2)
India vs Bangladesh: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
अर्शदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटके. कप्तान शाकिब अल हसन 13 रन बनाकर आउट हुए. BAN 100/4 (11.5)
IND vs BAN Live: भारत को तीसरी सफलता
अर्शदीप सिंह ने अपना पहला विकेट झटका. अफिफ हुसैन 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. BAN 99/3 (11.1)
T20 WC 2022: अश्विन का मंहगा ओवर
आर अश्विन ने अपने ओवर में 11 रन लुटाए. इस ओवर में दो चौके लगे. BAN 99/2 (11)
India vs Bangladesh Live: शमी का सफल ओवर
एक विकेट के साथ मोहम्मद शमी के ओवर में सिर्फ 4 रन बने. BAN 88/2 (10)
T20 World Cup live: भारत को मिली दूसरी सफलता
मोहम्मद शमी ने नजमुल हुसैन शान्तो को 21 रन आउट किया. BAN 84/2 (9.1)
T20 WC 2022: टीम इंडिया के लिए अच्छा ओवर
अश्विन के ओवर में 8 रन बने लेकिन भारत को लिटन दास का विकेट मिला. BAN 74/1 (8)
Ind vs Ban Live: आखिरकार भारत को पहली सफलता
केएल राहुल ने लिटन दास को रन आउट कर पहला विकेट गिराया. दास 60 रन बनाकर आउछ हुए. BAN 68/1 (7.2)
Ind vs Ban Live: बारिश के बाद मैच शुरू
बारिश के बाद मैच शुरू कर दिया गया है. लेकिन मैदान में काफी ज्यादा नमी और पारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश के लिए 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य है.
Ind vs Ban Live: बांग्लादेश के लिए संशोधित लक्ष्य
अब बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने होंगे. मैच 4:50 से शुरू होगा. BAN 66/0 (7)
T20 WC 2022: समय खत्म, ओवर कम होना शुरु
मैच शुरू करने का निर्धारित समय अब खत्म हो चुका है. अब ओवर्स घटना शुरू हो गए हैं. इससे दोनों टीमों पर दबाव बढ़ेगा. 
IND vs BAN Live: कवर्स हटाए जा रहे हैं
ग्राउंड स्टाफ अपने काम में लगे हुए हैं. बारिश थमने से कवर्स हटाए जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा समय बचाने की कोशीश हो रही है. मैच के लिए यहीं बेहतर होगा.
T20 World Cup live: बांग्लादेश के लिए संशोधित लक्ष्य
अगर ओवर घटते हैं तो बांग्लादेश के लिए संशोधित लक्ष्य 19 ओवर: 177, 17 ओवर: 160 , 15 ओवर: 142 , 12 ओवर: 112 , 10 ओवर: 89
Ind vs Ban Live: मैच का अपडेट
अगर 4:28 बजे तक मैच शुरू नहीं हो सका तो ओवर्स घटने शुरु हो जाएंगे. फैंस और खिलाड़ी आसमान की ओर नजर गाड़े हुए हैं.
T20 WC 2022: बारिश हल्की होते हुए
बारिश थोड़ी कम हो रही है. अंपायर्स मैदान पर आकर चेक कर रहे हैं लेकिन कवर्स अभी भी मैदान पर बने हुए हैं.
India vs Bangladesh: हार्दित DLS फॉर्मुला चेक करते हुए
ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या DLS Method से स्कोर चेक कर रहे हैं.
T20 World Cup live: बारिश जारी, बांग्लादेश आगे
बारिश तेज नजर आ रही है. फिलहाल भारत से बांग्लादेश पार स्कोर से 17 रन आगे चल रहा है. BAN 66/0 (7)
T20 WC 2022: बारिश ने मैच रोका
मैदान पर तेज बारिश होने की वजह से खेल बीच मे रोक दिया गया है.
India vs Bangladesh Live: सात ओवर समाप्त
मोहम्मद शमी के ओवर में 6 रन गए.भारत अब भी विकेट की तलाश कर रहा है. BAN 66/0 (7)
Ind vs Ban Live:
बांग्लादेशी ओपनर्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 60 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन शान्तो (4 रन) और लिटन दास (56 रन) नबादा क्रीज पर जमें हुए हैं. BAN 60/0 (6)
India vs BAN Live: लिटन दास का पचास
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजी लिटन दास ने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा. BAN 54/0 (5.2)
IND vs BAN Live: पांच ओवर समाप्त
बांग्लादेश के पांच ओवर में 44 रन बना लिए हैं. BAN 44/0 (5)
IND Vs BAN शांतों और लिटन दास क्रीज पर
पहले ओवर में बांग्लादेश ने 2 रन बनाए हैं. लिटन दास और शान्तो क्रीज पर मौजूद हैं.
बांग्लादेश ने शुरू की बल्लेबाजी
IND vs BAN: बांग्लादेश ने शुरू की बल्लेबाजी, भारत ने दिया है 185 का टारगेट
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 का टारगेट, कोहली का धमाका
IND vs BAN Live: विराट ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, इसके अलावा अश्विन ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए जिसके कारण टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बना पाई
भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 का टारगेट
भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए. कोहली 44 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे.
आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन, भारत ने 20 ओवर में बनाए 6 विकेट पर 184 रन
19.2- इस बार अश्विन ने लगाया डीप स्क्वायर लेगट बाउंड्री पर छक्का, फिर अगली गेंद पर चौका
IND vs BAN 19 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN Live: 19 ओवर के खेल के बाद भारत ने 6 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. भारत के कोहली ने कमाल कर दिखाया है. विराट ने अबतक 42 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद हैं.
18.6- कमाल कोहली, स्टेट छक्का, गेंदबाज के भी उड़े होश
18.5- कोहली का चौका, फाइन लेग पर कोहली ने शानदार चौका जड़ा है.
अक्षऱ पटेल आउट, भारत को 7वां झटका
18.1- अक्षऱ पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और हसन महमूद की गेंद पर शाकिब अल हसन द्वारा कैच कर लिए गए. भारत को अक्षर के रूप में 7वां झटका लगा है. इस समय अब क्रीज पर कोहली और अश्विन मौजूद हैं. भारत के 160 रन पूरे हो चुके हैं.
IND vs BAN कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
16.6- रन आउट हुए दिनेश कार्तिक
IND vs BAN: दिनेश कार्तिक केवल 7 रन ही बना पाए और दुर्भाग्य से रन आउट होकर पवेलियन लौटे, भारत को पांचवां झटका लग चुका है. इस समय कोहली और अक्षऱ पटेल क्रीज पर मौजूद हैं.
दिनेश कार्तिक की किस्मत रूठी, हुए रन आउट
दिनेश कार्तिक की किस्मत रूठी, हुए रन आउट. भारत का लगा पांचवां झटका
कोहली ने ठोका अर्धशतक
IND vs BAN: विराट कोहली ने 37 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है.
दिनेश का चौका
16.1- कार्तिक ने शोरफुल इस्लाम की गेंद पर स्वीप करके बटोरा चौका
IND vs BAN: भारत 16 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन
IND vs BAN: भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. कोहली अर्धशतक के करीब हैं. कोहली ने अबतक 34 गेंद पर 46 रन बना लिए हैं.
हार्दिक पंड्या आउट
हार्दिक पंड्या केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंड्या को हसन महमूद ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. IND vs BAN LIve
IND vs BAN: भारत 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 130 रन
IND vs BAN: 15 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं. कोहली अर्धशतक के करीब हैं. कोहली का साथ अब हार्दिक पंड्या दे रहे हैं.
14.6- कोहली का धमका, लगातार 2 गेंद पर 2 चौकरा
भारत 14 ओवर में 119/3
14 ओवर के बाद भारत ने 119 रन 3 विकेट पर बना लिए हैं. कोहली 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 
भारत को लगा तीसरा झटका
सूर्यकुमार यादव 16 गेंद पर 30 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हुए. भारत को 116 रन पर तीसरा झटका लगा है. क्रीज पर कोहली और हार्दिक मौजूद हैं. भारत 116/3 13.3 ओवर
IND vs BAN: विराट कोहली और सूर्या की तेज बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 100 रनों के पार
12.2: हसन महमूद की गेंद पर सूर्या का चौका, लगातार 2 गेंद पर 2 चौका
IND vs BAN: भारत के 100 रन पूरे
IND vs BAN Live: भारतीय टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. सूर्या और कोहली लगातार तेजी से रन बनाने की कोशिश में नजर आ रहे हैं.
10 ओवर में भारत ने बनाए 2 विकेट पर 86 रन
IND vs BAN Live: भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. कोहली 24 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल शानदार अर्धशतक जमाने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं. अब 10 ओवर का खेल भारत की पारी में शेष है. 
शाकिब ने केएल राहुल को किया आउट
शाकिब अल हसन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया है. मुस्तफिजुर रहमान ने राहुल का कैच लपका, राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs BAN: केएल राहुल का अर्धशतक
IND vs BAN: केएल राहुल का अर्धशतक, 50 रन बनाकर राहुल का विकेट गिरा
IND vs BAN: भारत ने 9 ओवर के बाद 1 विकेट 76 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN: भारत ने 9 ओवर के बाद 1 विकेट 76 रन बना लिए हैं. कोहली और रोहित तेजी से रन बनाकर बांग्लादेश गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं.
8.5- केएल राहुल का चौका
कोहली रोहित का धूम-धड़ाका
IND vs BAN Live: केएल राहुल और कोहली की तेज बल्लेबाजी, दोनों के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी
पिछली गेंद नो बॉल थी
पिछली गेंद नो बॉल थी, यानि भारत को मिलेगा फ्री हिट
8.4- कोहली का विराट छक्का, बांग्लादेश गेंदबाजों की कर रहे हैं जमकर धुनाई
IND vs BAN कोहली ने रचा इतिहास
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. #kohliRecord
विराट कोहली ने रचा इतिहास
भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN: भारत ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. 
केएल राहुल 21*
कोहली 13*

5.5 मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कोहली का थर्ड मैन पर चौका
IND vs BAN: भारत 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 30 रन
IND vs BAN: भारत 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं. कोहली और राहुल पर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की जिम्मेदारी है.
4.2 - बाल बाल बचे कोहली
4.2 : स्लिप में कैच होने से बाल-बाल बचे कोहली, तस्कीन अहमद की गेंद पर मिला जीवनदान
IND vs BAN: भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN: भारत ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 22 रन बनाए हैं. केएल राहुल शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर विराट कोहली मौजूद हैं.
3.5: केएल राहुल का जबरदस्त छक्का
3.5: केएल राहुल का जबरदस्त छक्का, कवर के ऊपर से खेलकर लगाया खूबसूरत छक्का
रोहित शरमा आउट
केवल 2 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित को हसन महमूद ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा है. 11 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा. #INDVBAN
IND vs BAN Live: भारत ने 3 ओवर में 11 रन बनाए हैं.
IND vs BAN Live: भारत ने 3 ओवर के बाद 11 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 2 रन और केएल राहुल 8 रन बनाकर नाबाद हैं. 
2.4- रोहित का छूटा कैच, बाल-बाल बचे
India vs Ban Live: तस्कीन अहमद की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूटा, हसन महमूद ने टपकाया आसान कैच, गेंदबाज का चढ़ा पारा
IND vs BAN Live भारत ने 2 ओवर में 10 रन बनाए
India vs Ban Live: भारत ने 2 ओवर के बाद 10 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और रोहित भारत को सटीक शुरूआत देने की कोशिश कर रहे हैं. 
शोरफुल इस्लाम की गेंद पर केएल राहुल का छक्का
1.5. गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की गेंद पर केएल राहुल ने छक्का उड़ाया है. डीप स्क्वायर सीमा रेखा के बाहर गई गेंद
IND vs BAN live: पहले ओवर में भारत ने बनाए केवल 1 रन
भारत ने पहले ओवर में 1 रन बनाए हैं. तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की है. 
IND vs BAN: केएल राहुल ने बड़ी मुश्किल से हासिल किया सिंगल
0-.5- केएल राहुल ने आखिरकार खोला खाता, भारत का स्कोर 1 रन
IND vs BAN: भारत की बल्लेबाजी शुरू
IND vs BAN: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर तस्कीन अहमद लेकर आए हैं. 
IND vs BAN Live: केएल राहुल के लिए आजका मैच है काफी बड़ा
IND vs BAN Live: केएल राहुल के लिए अबतक कुछ ठीक नहीं रहा है. अबतक उन्होंने 22 रन ही बनाए हैं. उनपर टीम इंडिया के कोच और कप्तान ने भरपूर विश्वास जताया है. ऐसे में आज राहुल कितना स्कोर बना पाएंगे. इसको लेकर भी फैन्स के बीच दिलचस्पी बनी हुई है. 
IND vs BAN: कार्तिक को फिर से मौका
IND vs BAN: दिनेश कार्तिक पर फिर से भरोसा जताया गया है. अभी तक कार्तिक के बल्ले और विकेटकीपिंग से ज्यादा कमाल का परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिला है. भारत की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगी. लाइव स्कोर
IND vs BAN: टॉस हारने पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. यह एक अच्छी विकेट है, हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. मौसम भी अच्छा है, हम अक्षर को प्लेइंग इलेवन में ला रहे हैं. 
IND vs BAN Live: बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटीकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
India vs Bangladesh Live: प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं
India vs Bangladesh Live भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. दिनेश कार्तिक फिट हैं और आजका मैच खेल रहे हैं. वहीं, अक्षर पटेल की वापसी हुई है.
India vs Bangladesh Live: भारतीय प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव
भारत प्लेइंग इलेवन 

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
India vs Bangladesh Live, बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला
India vs Bangladesh Live, बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है.
India vs Bangladesh Live: कोहली के लिए एडिलेड हमेशा के लिए खास रहा है
India vs Bangladesh Live: कोहली के लिए एडिलेड हमेशा के लिए खास रहा है, इसी मैदान पर कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. जानें यहां - कोहली का एडिलेड से है खास नाता, पढ़ें
India, Bangladesh: सुपरहिट मुकाबला कुछ ही देर में
India vs Bangladesh T20 World Cup: अहम मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार
India vs Bangladesh updates: दोनों टीम इस प्रकार हैं
टीम इस प्रकार हैं: 
 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा 

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नूरुल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, यासिर अली, नसुम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
T20 World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच
IND vs BAN Super 12 Group 2: आजका मैच भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने को लेकर एक कदम बढ़ा सकती है. पिछले मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया था. ऐसे में आज हर हाल में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की फील्डिंग बेहद ही खराब रही थी. जिसके कारण ही भारत को मैच हारना पड़ा था. आजके मैच में भारतीय टीम उन कमियों को छोड़कर मैदान पर उतरेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव देखे जा सकते हैं. दिनेश कार्तिक पिछले मैच में चोटिल थे. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com