विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 12 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और एक रन मिल गया|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! समझेदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक यहाँ पर!! पिछली दो गेंदों पर चौके छक्के लगाने के बाद अब इस बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक दुबे को दे दिया है|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार हार्दिक ने बाउंड्री लगाया!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दूर की गेंद को काफी दूर भेज दिया है|

14.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

14.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| इसे बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर टप्पा खाती हुई लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

13.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|

13.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

13.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

13.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

12.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पटकी हुई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

12.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) एक और सिंगल दुबे के खाते में जाता हुआ| शरीर पर डाली गई थी गेंद| बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| अब यहाँ से भारत को समझदारी से बल्लेबाज़ी करना होगा|

12.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| पन्त ने उसे लीव कर दिया| कीपर ने उसे अपने दस्तानों में लिया| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया है|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 110/4 भारत|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| कवर्स की ओर गेंद को खेला| फील्डर द्वारा डाईव लगाकर उसे रोकने का प्रयास हुआ और हाफ स्टॉप के बाद एक रन का मौका बन गया|

हार्दिक पंड्या अब क्रीज़ पर आये हैं...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ चौथा झटका यहाँ पर!! ऋषभ पंत 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट पन्त के विकेट पतन की वजह बना है| रिशाद होसैन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर डाली गई फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले को लगकर गेंद सीधा शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर तंजीम हसन शाकिब के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 108/4 भारत|

11.3 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये और घुटना टिकाया | जिसके बाद स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

11.2 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा हुआ!! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| इसी बीच एक हाथ बल्ले से निकल गया था लेकिन शॉट में इतनी ताकत थी कि बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

10.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिल पाया|

10.3 ओवर (6 रन) छक्का!! ऋषभ पंत ने लगाया इस बार सिक्स!! इस बार धीमी गति की डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

10.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!! ऋषभ पंत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
विश्व विजेता कप्तान बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Ind vs Aus: marcus stoinis rules the bowlers, but that's how Axar Patel made him silent
Next Article
Ind vs Aus: दुनिया भर में धमाल मचाते हैं स्टोइनिस, पर कुछ ऐसे अक्षर ने बनाकर रख दिया भीगी बिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;