विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 12 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

4.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद थे| रन नहीं मिल पाया|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ नजमुल हुसैन शान्तो ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

नजमुल हुसैन शान्तो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| पहले विकेट का हुआ पतन| स्लोवर गेंद ने भारत को यहाँ पर विकेट दिलाई है| मिड विकेट बाउंड्री पर आगे की तरफ भागते हुए स्काई ने डाईव लगाकर एक बढ़िया कैच पकड़ा है| 13 रन बनाकर दास वापी लौट गए हैं| ऑफ़ कटर गेंद थी| उसे लेग साइड पर पुल करने गए थे| बीच बल्ले पर गेंद को नहीं ले पाए और फील्डर की तरफ हवा में गई गेंद जिसे स्काई द्वारा लपक लिया गया| 35/1 बांग्लादेश|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का! पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| पहला बड़ा शॉट दास के बल्ले से निकलता हुआ| छोटी पटकी हुई गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया और मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया| अच्छी शुरुआत इस रन चेज़ में हो चुकी है|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर पॉइंट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

हार्दिक पंडया से भारत को विकेट की तलाश होगी...

4.1 ओवर (1 रन) वाइड के साथ हुई है शुरुआत!! शॉर्ट बॉल बाउंसर!! बल्लेबाज़ के ऊपर से निकली गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ 11 रनों वाले महंगे ओवर की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ लिटन ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर से स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग की तरफ से चौका बटोरा| 4 के बाद 27/0 बांग्लादेश|

3.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया है|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार रूम बनाकर गेंद को सामने की तरफ खेला| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| एक ही रन मिल पाया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! छोटी गेंद डाल बैठे| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ तंजिद ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 16/0 बांग्लादेश| इस रन चेज़ में बढ़िया शुरुआत हुई है|

2.5 ओवर (0 रन) टैप एंड रन का प्रयास लेकिन असफल हुआ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे शॉर्ट कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! कट करने गए| इन साइड एज लगा और स्लिप फील्डर के आगे टप्पा खा गई और उनके ऊपर से निकल गयी| फील्डर ने छलांग लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन उनके ऊपर से निकल गई और सीमा रेखा के पार चली गई|

2.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा|

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| कट करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| हालाँकि ये गेंद फील्डर जड्डू से ज्यादा दूर नहीं थी लेकिन गैप मिल ही गया|

1.6 ओवर (0 रन) कैच की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं दिखे हैं| ऐसा लगा कि बाहरी किनारा लगा है लेकिन अम्पायर सहमत नहीं हुए| कीपर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए गेंद को लपका और कैच की अपील की थी| आउट स्विंग से बीट हुए थे बल्लेबाज़| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! इस बार आउट स्विंग गेंद| दूर से ही उसपर दास ने जोर से बल्ला चलाया| आउट स्विंग हुई और बल्ले को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई|

1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से हवा में लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

1.3 ओवर (1 रन) शार्प इन स्विंगर!! पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल हुआ| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) सॉलिड डिफेन्स!! गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

दूसरे एंड से गेंद लेकर जसप्रीत बुमराह आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया| 5/0 बांग्लादेश|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने हवा में खेला शॉट| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है| एक और डॉट गेंद| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! एक और आउट स्विंगर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| दूर से ही खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ तंजिद हसन ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रन चेज़ का आगाज़ हुआ है!! विकेट लाइन पर डाली गई इन स्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप से तेज़ी के साथ फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
BCCI President: "इस कमी को पूरा करने में..." रोहित-विराट के संन्यास लेने पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
inzamam-ul-haq claim ball tampering by team india and Arshdeep Singh vs australia in T20 World Cup super-8 clash
Next Article
IND vs AUS: "गेंद के साथ..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, मच गया बवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;