
9.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
9.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
9.3 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में चिकि शॉट खेला, बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास वह, चार रन मिला|
9.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली हुईं बॉल को मिड ऑफ की तरफ पुश करते हुए, 1 रन लिया|
9.1 ओवर (4 रन) चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
शिवम दुबे गेंदबाज़ी करने आये...
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन ही आया|
8.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला, 1 रन मिला|
8.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया, आगे डाली हुई गेंद को फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
8.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में खेला, रन का मौका नही बन पाया|
8.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट किया, पॉइंट की दिशा में 1 रन मिला|
8.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई गई...
7.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
7.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को जोर से मनने गए बल्लेबाज़ बल्ले का निचले हिसे में लगी बॉल मिड ऑन की दिशा में गई 1 रन मिला|
7.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए, सिंगल हासिल किया|
7.3 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन पूरा किया|
7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
7.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
6.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया,1 रन आया|
6.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच करते हुए, सिंगल निकला|
6.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला, 1 रन मिला|
6.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आया|
6.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की दिशा में कट किया, फील्डर के बाई ओर से गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.1 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
शिवम दुबे गेंदबाज़ी करने आये...
5.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|
5.5 ओवर (1 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
5.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
5.3 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
5.2 ओवर (4 रन) चौका !!! दूसरा इस ओवर का आता हुआ, इस बार आगे आकर मिड ऑन की ओर खेला, गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास वहां चार रन मिला|
5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से मारने गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, लेग बाई के रूप में मिला 1 रन|