विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के मुकाबला जहाँ भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हारा दिया, आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 14 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच जोकि इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज़ का परुस्कार दीपक चहर को दिया गया, फिर बात करते हुए उन्होंने बताया के मैंने कभी ऐसा सोचा नही था के मुझे मैन ऑफ द सीरिज़ मिलीगा यह एक सपने के सच होने जैसा है और उन्होंने बताया के हमरे टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हमें काफी आत्मविशवास मिलता है जिसके कारण हम मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर पते है|

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये भारत के कप्तना रोहित शर्मा ने बताया की मुझे काफी ख़ुशी है के हमारे युवा ख़िलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है| आगे उन्होंने नोला की जब मुशफ़िकुर रहीम का विकेट गीरा तो मुझे काफी रहत मिली क्यों की वह एक अशंदर खिलाडी है| गेंदबाजों की बॉल करते हुए बोले की यहा मुकाबला जो हम जीते है येह गेंदबाजों के पक्ष में जाता है क्यों की उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की और हम आने वाले टेस्ट सीरिज़ के लिए भी काफी तैयार है और उस सीरिज़ में हमारे साथ विराट कोहली भी मौजूद होगे तो टेस्ट सीरिज़ भी काफी रोमांचक होने वाला है|

मैच हारने के बाद बात करने आये बांग्लादेशा के कप्तान महमुदुल्ला उन्होंने बताया के शुरुआत में विकेट काफी गिरते चले गए और हमे साझेदारी नही मिली बाद में मोहम्मद नईम ने अच्छी बल्लेबाज़ी ज़रूर की पर उनका साथ किसी भी बल्लेबाज़ ने नही दिया जिसके कारण हमे हार का सामना करना पड़ा|

दीपक चहर के 6 विकेट के करना भारत ने बांग्लादेश को 30 रीनो से शिक़स्त दिया, 175 रनों को डिफेंड करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल पंच गेंदबाजों का इस्तेमान किया| जिसमे उनके सब से सफल गेंदबाज़ रहे दीपक चहर (3.2- 7-6) विकेट हासिल किया और चौथे भारतीय गेंदबाज़ बन गए उनका साथ देते हुए शिवम दुबे ने 3 तो युज़वेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया| जिसके करना भारत ने बंगलदेश को 30 रनों से हारते हुए सीरिज़ को अपने नाम कर लिया|

मोहम्मद नईम के 81 रनों की शानदार पारी के बाद भी बांग्लादेश भारत ने जीत हासिल नही कर पाई, 175 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मेहमान टीम की शुरुआत ख़राब रही पहले लिटन दास (9) तो मोहम्मद नईम (81) बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद सौम्य सरकार, मुशफ़िकुर रहीम और अफ़िफ़ हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जिसके करना एक भी अच्छी साझेदारी नही हो पाई और जिसका खामियाज़ा मुकाबला हार कर चुकाना पड़ा|

19.2 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से शिक़स्त देते हुए सीरिज़ को अपने नाम कर लिया, शानदार गेंदबाज़ी दीपक चहर दवारा और अपना पहला टी20 हेट्रिक पूरा करते हुए दीपक इस मुकाबले का छठा विकेट अपने नाम करते हुए, अनिमुल इस्लाम 4 रन बनाकर लौटे पवेलिय, फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधा स्टंप पर जा लगी, इसी के साथ बांग्लादेश की पारी का हुआ अंत| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Aminul Islam b Deepak Chahar 9 (9b, 1x4, 0x6). Bangladesh 144/10 (19.2 Ov). Target: 175; RRR: 46.50

अल-अमीन हुसैन बल्लेबाज़ी करने आये...

19.1 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! भारत जीत से बस 1 विकेट दूर, मुस्तफ़िज़ुर रहमान 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, दीपक चहर ने चौथे भारतीय गेंदबाज़ बनते हुए जिन्होंने फाईफ़ार पूरा किया, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलने गए बल्ले और बॉल का सही समपर्क नही बॉल हवा में गई फील्डर वहां मौजूद राहुल ने आसन सा कैच करने में हुए कामयाब, 144/9 बांग्लादेश, 5 गेंदों पर 31 रन की दरकार| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Mustafizur Rahman c Shreyas Iyer b Deepak Chahar 1 (3b, 0x4, 0x6). बांग्लादेश 144/9 (19.1 Ov). Target: 175; RRR: 37.2

18.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया, 6 गेंदों पर 31 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

18.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|

18.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|

18.2 ओवर (4 रन) चौका !! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा मे खेला गैप में गई बॉल कोई फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs BAN: 3rd T20I: Aminul Islam hits Khaleel Ahmed for a 4! Bangladesh 142/8 (18.2 Ov). Target: 175; RRR: 19.8

18.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, अमपय्र ने उसे वाइड करार दिया| IND vs BAN: 3rd T20I: Aminul Islam hits Khaleel Ahmed for a 4! Bangladesh 142/8 (18.2 Ov). Target: 175; RRR: 19.8

18.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पुल किया मिड विकेट की दिशा में 2 रन आया|

मुस्ताफिजुर रहमान बल्लेबाज़ी करने आये...

17.6 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! भारत जीत से बस 2 विकेट दूर, शफीउल इस्लाम 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन, दीपक चहर ने किया अपना चौका शिकार, गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट के ऊपर से खेलने गए बल्ले और बॉल का सही समपर्क नही बॉल हवा में गई फील्डर वहां मौजूद आसन सा कैच करने में हुए कामयाब राहुल बांग्लादेश के हाथ से जीत काफी दूर जाती हुई, 135/8 बांग्लादेश 12 गेंदों पर 40 रनों की दरकार| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Shafiul Islam c KL Rahul b Deepak Chahar 4 (6b, 0x4, 0x6). बांग्लादेश 135/8 (18.0 Ov). Target: 175; RRR: 20.00

17.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|

17.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद इस बार पुल करने गए अनिमुल बल्ले पर नही आई बॉल पन्त के हाथ में गई रन नही आया|

17.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

17.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|

17.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल पूरा किया|

16.6 ओवर (1 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|

शफीउल इस्लाम बल्लेबाज़ी करने आये...

16.5 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!! इसी के साथ युजवेंद्र चहल ने अपने टी20 करियर का 50वां शिकार किया, महमूदुल्लाह 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन, मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को आगे निकल कर खेलने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही हुआ बॉल सीधी जा लगी मिडिल स्टंप को 130/7 बांग्लादेश 19 गेंदों पर 45 रनों की दरकार| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Mahmudullah b Yuzvendra Chahal 8 (10b, 0x4, 0x6). बांग्लादेश 130/7 (16.5 Ov). Target: 175; RRR: 14.21

16.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को कट करने का प्रयास किया, बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद स्पिन गेंद, अनिमुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, 1 रन हासिल हुआ|

16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को महमुदुल्ला ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, 1 रन आया|

16.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गई में गई बॉल 2 रन लेने में हुए कामयाब|

15.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला, रन नही हासिल हो पाया|

15.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

अनिमुल इस्लाम बल्लेबाज़ी करने आये...

15.4 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !! हट्रिक पर शिवम दुबे लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेते हुए,अफ़िफ़ हुसैन बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को दिगेंद करने गए बल्ले का इन साइड एज लेती हुई बॉल हवा में गई आगे की ओर शिवम दुबे भागते हुए कैच किया, बांग्लादेश की जीत की रहा मुश्किल होती हुई 126/6 बांग्लादेश 26 गेंदों पर 49 रनों की दरकार| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Afif Hossain c & b Shivam Dube 0 (1b, 0x4, 0x6). बांग्लादेश 126/6 (15.4 Ov). Target: 175; RRR: 11.31

आफिफ हुसैन बल्लेबाज़ी करने आये...

15.3 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!! बड़ी मछली जाल में फ़साते हुए शिवम दुबे साथ ही साथ अपना दूसरा शिकार भी करते हुए, मोहम्मद नईम के 81 रनों के शानदार पारी का हुआ अंत, ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में गाइड करने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधा जा लगी स्टंप पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई, 126/5 बांग्लादेश 26 गेंदों पर 49 रनों की दरकार| IND vs BAN: 3rd T20I: WICKET! Mohammad Naim b Shivam Dube 81 (48b, 10x4, 2x6). बांग्लादेश 126/5 (15.3 Ov). Target: 175; RRR: 10.89

15.2 ओवर (1 रन) एक और धीमी गति की गेंद इस बार पुल किया, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में 1 रन मिला|

15.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही आया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com