
14.5 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
14.5 ओवर (0 रन) वाइड !! रिव्यु हुआ असफ़ल, ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर की ओर गई पन्त ने किया कैच आउट की अपील अम्पायर ने उसे नाकारा रोहित ने लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर का आया फैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|
कैच आउट की अपील अम्पायर ने उसे नाकारा रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु...
14.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल पूरा किया|
14.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन आसानी से मिला|
14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट किया, थर्ड मैन की दिसः में 1 रन आया|
14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
13.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, 1 रन आया|
13.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
13.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला, 1 रन आया|
13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
13.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिओषा में पंच किया, फील्डर वहां मौजूद बॉल उठाकर किया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा नॉट आउट आया फैसल 1 रन मिला|
महमुदुल्ला बल्लेबाज़ी करने आये...
13.1 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!! बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका,मुशफ़िकुर रहीम 0 बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, गुड लेंथ की गेंद टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई रहीम उसे डिफेंड करने गए पर बल्ले पर नही आई बॉल सीधा जा लगी स्टंप को शिवम दुबे को मिली पहली सफलता, 110/4 बांग्लादेश, 41 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|
मुशफिकुर रहीम बल्लेबाज़ी करने आये...
12.6 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! आखिर कर दीपक चाहर ने किया 98 रनों की साझेदारी का हुआ अंत, मोहम्मद मिथुन 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन, आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर ठीक तरह से आई नही बॉल मिड ऑफ पर फील्डर तैनाथ आसन सा कैच करने में हुए कामयाब, 110/3 बांग्लादेश जीत से 65 रन दूर|
12.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल मिथुन उसे आगे आकर मिड ऑफ के ऊपर से खेलने बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
12.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|
12.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को कट किया बल्लेबाज़ ने युजवेंद्र चहल वहां मौजूद 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
12.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|
12.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद,मिथुन उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, लेग बाई के रूप में 2 रन आया|
दीपक चाहर गेंदबाज़ी करने आये...
11.6 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा|
11.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए 2 रन पूरा किया, इसी के साथ बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए|
11.4 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
11.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
11.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को कट किया बल्लेबाज़ ने दीपक चाहर वहां मौजूद बॉल उठाकर थ्रो किया , युजवेंद्र चहल को ओर बॉल स्टंप पर लगाने से चुके चहल, बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुचे 1 रन आया|
11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
10.6 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट करने गए बल्ले कर बाहरी किनारा लेती हुई बॉल गई सीधा फाइन लेग की दिशा में खलील अहमद ने किया बॉल को रोकने का प्रयास लेकिन बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
10.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
10.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|
10.3 ओवर (6 रन) छक्का !!! फुल लेंथ की बॉल को शानदार तरह से मिड ऑफ के ऊपर से खेला, कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास वहां मौजूद गई सीमा रेखा के बाहर दर्शको के बीच मिला सिक्स|
10.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को कट किया, पॉइंट की दिशा में तेज़ी से 1 रन पूरा किया|
10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही हासिल हुआ, 30 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|