विज्ञापन
10 months ago

IND vs BAN T20 WC 2024 Super-8 Live Weather Updates: टी20 विश्व कप 2024 के 47वें मैच में शनिवार को भारत और बांग्लादेश की टक्कर होनी है. एक तरफ नजमुल शान्तो की अगुवाई वाली टीम है, जो यह मैच हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी. सुपर 8 में विजयी शुरुआत करने के बाद अब भारत के सामने बांग्लादेश है. 

टूर्नामेंट में बारिश की आशंका भी है, इसलिए हर मैच हर टीम के लिए काफी मायने रखता है. ग्रुप चरण में हम पहले ही देख चुके हैं कि अंक तालिका का समीकरण बड़ा उलटफेर कर सकता है. इसलिए कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी.

IND vs BAN T20 WC 2024:

भारत बनाम बांग्लादेश, टी20 विश्व कप 2024: ऐसा है मौसम का पूर्वानुमान:

10:00 AM (7:30 PM IST) - 46% बारिश की संभावना

11:00 AM (8:30 PM IST) - 51% बारिश की संभावना

12:00 PM (9:30 PM IST) - 47% बारिश की संभावना

1:00 PM (10:30 PM IST) - 32% बारिश की संभावना

2:00 PM (11:30 PM IST) - 32% बारिश की संभावना

3:00 PM (7:30 PM IST) - 36% बारिश की संभावना

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: