विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 21, 2022

"भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी Overweight हो चुके हैं", सलमान बट ने भारत की हार के बाद टीम इंडिया की फिटनेस पर उठाए सवाल

"भारतीय खिलाड़ी दुनिया में सबसे अधिक पैसा कमाने वाले क्रिकेटर हैं. वे सबसे अधिक मैच खेलते हैं. आप मुझे बताएं कि उनकी फिटनेस अच्छी क्यों नहीं है? मैं यहां तक ​​कहूंगा कि कुछ एशियाई टीमें भारत से आगे हैं. कुछ भारतीय खिलाड़ी अधिक मोटे हो चुके हैं. 

Read Time: 15 mins
सलमान बट ने टीम इंडिया की फिटनेस पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मोहाली में भारतीय  टीम अपनी लय में नहीं दिखाई दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में चार विकेट से हरा दिया. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद जहां पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा अब अपने घरेलू मैदान पर भी टीम इंडिया ने अपने फैंस को काफी निराश किया है. 

Advertisement

इस मैच में भारतीय  गेंदबाजों ने काफी निराश किया साथ ही कुछ खिलाड़ियों के द्वारा कैच छोड़े जाने से भी भारतीय  टीम को हार का सामना करना ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया . भारतीय टीम के इस तरह के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारतीय टीम में दो कमियां बताई हैं. उन्होंने कहा पहला तो भारतीय टीम के फिटनेस की कमी है और दूसरा  तेज गेंदबाजी में भी इस टीम को काफी दिक्कतें हैं. 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान ने कहा-" मुझे नहीं पता कि अन्य लोग इस बारे में बात करेंगे या नहीं, लेकिन मेरे विचार से टीम इंडिया की फिटनेस आइडियल नहीं है. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के अलावा, टीम इंडिया की फिटनेस कुछ खास नहीं है. उनके पास गेंदबाजी में तेजी की कमी है और वे मैदान पर ज्यादा मौके भी नहीं बना पाते". 

Advertisement

केएल राहुल ने मैदान पर एक कैच छोड़ा. गेंद के पास पहुंचते ही वह काफी सुस्त लग रहा था.  अक्षर ने भी मिड विकेट पर एक कैच छोड़ा. इसलिए अगर आप ऐसे कैच छोड़ते हैं तो बल्लेबाज आपको दोबारा मौका नहीं देंगे.  उन्होंने कहा, "विश्व कप से पहले तेज गेंदबाजी और फिटनेस भारत के लिए चिंताजनक संकेत हैं.  बट ने फिटनेस पर पर तीखी प्रतिक्रिया दी. अगर भारतीय खिलाड़ियों और यहां तक ​​कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी लिया, जिन्हें उन्हें लगता है कि उन्हें मैदान पर बेहतर करने और अपनी फिटनेस में सुधार करने की आवश्यकता है. 

Advertisement

सलमान बट ने आगे कहा कि "भारतीय खिलाड़ी दुनिया में सबसे अधिक पैसा कमाने वाले क्रिकेटर हैं. वे सबसे अधिक मैच खेलते हैं. आप मुझे बताएं कि उनकी फिटनेस अच्छी क्यों नहीं है? अगर हम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी अन्य टीमों के साथ उनकी फिटनेस की तुलना करते हैं, भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. मैं यहां तक ​​कहूंगा कि कुछ एशियाई टीमें भारत से आगे हैं. कुछ भारतीय खिलाड़ी अधिक मोटे हो चुके हैं. 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IPL 2024: अश्विन के सामने 'हीरो' बनना पड़ा भारी, पहले ही गेंद पर इस तरह हुए आउट, इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह
"भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी Overweight हो चुके हैं", सलमान बट ने भारत की हार के बाद टीम इंडिया की फिटनेस पर उठाए सवाल
Usain bolt speaks up about his favourite cricket format and favourite players of world cricket including wasim akram sachin and virat kohli
Next Article
T20 WC 2024: फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ने बताया विश्व क्रिकेट के मौजूदा सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का नाम, फैंस के बीच मची खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;