विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया| 91/1 भारत|

14.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

14.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया| अब ऑस्ट्रेलिया के पास एक ही रिव्यु बचा है| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउट साइड लेग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी बॉल और स्वीप लगाने के दौरान बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|

14.2 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! विराट ने पैर निकालकर उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|

14.1 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड गेंद| इस बार बल्लेबाज़ विराट ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

13.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कट किया और कवर से एक रन हासिल किया|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ विराट द्वारा बैक फुट से पंच किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|

13.1 ओवर (1 रन) स्लोवर बॉल से की है शुरुआत| लेग साइड पर रोहित ने उसे टैप किया और गैप से एक रन बटोर लिया|

12.6 ओवर (0 रन) इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| फील्डर तक गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

12.5 ओवर (0 रन) विकटों के बीच रखी गेंद को लगातार ब्लॉक करते जा रहे हैं बल्लेबाज़ जो कि एक सही सोच भी है|

12.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ विराट ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

12.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार विराट ने कवर्स की ओर फुल गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका! सांघा का स्वागत बाउंड्री के साथ हुआ है| हाई फुल टॉस गेंद| सामने की तरफ शॉट लगाया| गेंदबाज़ को छोड़ती हुई सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए चार रनों के लिए|

तनवीर सांघा को गेंदबाजी के लिए लाया गया..

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर| 78/1 भारत|

11.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका|

11.4 ओवर (1 रन) एक और बार एंगल बल्ले से गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला और डीप थर्ड मैन से एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर हलके हाथों से गाइड करते हुए एक रन लिया|

11.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट मार्नस लबुशेन बोल्ड ग्लेन मैक्सवेल| 74 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| वॉशिंगटन सुंदर की 18 रनों की जुझारू पारी का हुआ अंत| मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की है| लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर अपने दाहिने तरफ भागते हुए लबुशेन का एक शानदार डाईविंग कैच देखने को मिला है| ज़मीन पर गिरने से पहले गेंद को हाथ में ले लिया| चिप शॉट सुंदर ने इस गेंद पर खेला था| कवर्स की तरफ मारना चाहते थे लेकिन लॉन्ग ऑफ़ पर चली गई गेंद| 74/1 भारत|

10.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

10.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं आ सका|

10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com