भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर ...रन चेज़... हालाँकि बुमराह ने आकर फिंच की पारी का अंत भी कर दिया| जिसके बाद बचे हुए कुछ ओवरों में स्टीव स्मिथ (8) ने मैथ्यू वेड (43) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाया और अपनी टीम के स्कोर को 90 रनों तक पहुँचाया| भारतीय गेंदबाजों के लिए एक बार फिर से वेड सर दर्द बनते नज़र आये और महज़ 20 गेंदों में 43 बहुमूल्य रन्स जड़ दिए| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें अक्षर पटेल ने 2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ जसप्रीत बुमराह के हाथ 1 ही विकेट लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम क्या 91 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी? या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम 90 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लगी? इन सभी सवालों के जबाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे| कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! तो अंत में दिखाया वेड ने अपना पॉवर!!! वहीँ अक्षर पटेल ने दिखाया अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का हुनर!! एरोन फिंच और मैथ्यू वेड के द्वारा खेली गई धमाकेदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| ख़राब आउटफील्ड के कारण मुकाबले को 8-8 ओवरों का अम्पायरों ने करने का फ़ैसला किया जहाँ फिंच टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए और शुरुआत उनकी सलामी जोड़ी ने उस अंदाज़ में नहीं कर पाई जैसा की वो करने को जानी जाती है| दूसरे ही ओवर में ग्रीन रन आउट हो गए जिसके बाद अक्षर ने आकर पहले मैक्सवेल का शिकार किया तो उसके अगले ही ओवर में टिम डेविड (2) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| ऐसे में मेहमान टीम की हालत सही नज़र नहीं आ रही थी लेकिन एक छोर से कप्तान एरोन फिंच (31) ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रहा और अपनी टीम के स्कोर को 40 रनों के पार ले गए| 7.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट के साथ हुई ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त| बोर्ड पर लगाए 90 रन्स यानी भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा गया है| लो फुल टॉस गेंद को वेड ने सामने की तरफ खेला| हर्षल पटेल ने उसे खुद ही फील्ड किया| इस बीच स्मिथ रन लेने के चक्कर में दूसरे छोर पर चले गए थे और वेड अपनी क्रीज़ में ही खड़े थे| मौका पाकर बोलर ने बोलिंग एंड की बेल्स उड़ाई और बल्लेबाज़ को रन आउट कर दिया| 7.5 ओवर (6 रन) एक और छक्का! तीसरा इस ओवर से आता हुआ| हर्षल को आड़े हाथ ले रहे हैं वेड| मैंने कहा था कि इस बल्लेबाज़ के सामने आपको चतुराई से बल्लेबाज़ी करने की ज़रुरत होती है| छोटी डाली गई गेंद पर पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए| बोर्ड पर 90 रन्स लग चुके हैं| 7.4 ओवर (6 रन) छक्का! इस ओवर का दूसरा| हाई फुल टॉस गेंद पर वेड ने कवर्स की तरफ खेल दिया| 73 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए| वेड ने लेग अम्पायर से हाई फुल टॉस वाली नो बॉल के बारे में पूछा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं हुए| 7.3 ओवर (0 रन) बढ़िया वापसी गेंदबाज़ द्वारा| इस बार यॉर्कर बॉल से बल्लेबाज़ को शांत रखा| कोई रन नहीं होगा| 7.2 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट!! मैंने कहा था कि ये बल्लेबाज़ अपने टॉप फॉर्म में है| पटकी हुई गेंद कहाँ छोड़ने वाला| पुल किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और एक बड़ा सिक्स हासिल कर लिया| इस बल्लेबाज़ को ऑफ़ स्ट्राइक रखना चाहेंगे हर्शल| 7.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया| 6.6 ओवर (1 रन) स्मिथ के लिए एक और सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 71/4 ऑस्ट्रेलिया, महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा? 6.5 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 6.4 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| टॉप फॉर्म में हैं बल्लेबाज़ वेड!! पिछले मैच के फॉर्म को यहाँ दिखाते हुए| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 6.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! स्मिथ इसे समझ नहीं पाए और गेंद पैड्स पर जाकर लगी| उसी पहले बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया था इस वजह से एलबीडबल्यू नहीं हुए बल्लेबाज़| लेग साइड से एक रन मिल गया| 6.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और पहला चौका आ गया स्मिथ के लिए!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| काफी जोर से बाहर की गेंद को लेग साइड की तरफ खेला था जहाँ किनारा लग गया| 6.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल आता हुआ| लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन ही मिल पाया| 5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रिवर्स स्कूप शॉट खेलना चाहते थे| बॉल उनसे काफी दूर थी इस वजह से सही जगह शॉट लगा नहीं पाए| शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया| 6 के बाद 59/4 ऑस्ट्रेलिया| 5.5 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन बल्लेबाज़ी वेड द्वारा| दूसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ ड्राइव किया और चार रन हासिल किये| 5.4 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस गेंद! वेड ने हलके हाथों से इसे मिड ऑन की तरफ पुश किया| फील्डर काफी डीप थे इस वजह से बल्लेबाजों ने दूसरा भी चुरा लिया| 5.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 5.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! वेड के बल्ले के आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| मैच रिपोर्टभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटAustraliaIndiaVidarbha Cricket Association Ground NagpurIndia vs Australia 2022India vs Australia 09/23/2022 inau09232022214860Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंविधानसभा चुनाव में BJP ने उतारे थे 21 सांसद, 12 हुए पास, हार गए सांसदों का क्या होगा?वेस्टइंडीज के शाई होप ने विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई सनसनी, ODI में रचा इतिहासफेस वॉश की जगह घर की इन चीजों से धोकर देखें चेहरा, दाग-धब्बे होंगे दूर और त्वचा बनेगी मुलायमपाजी तुसी ग्रेट हो ! '6 गेंद 10 रन', आखिरी ओवर में भरपूर ड्रामा, ऐसे अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई जीतआंखों की पास की हो या दूर की रोशनी हो जाएगी एकदम सही, बस ये 5 चीजें खाना कर दीजिए शुरू