भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ जो 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैमरन ग्रीन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया| जिसके बाद उन्होंने बताया कि सलामी बल्लेबाज़ी करना मुझे काफी अच्छा लगता है खासकर फिंच जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ के साथ| आगे ग्रीन ने पंड्या की तारीफ़ करते हुए कहा कि हार्दिक ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की| जाते-जाते ग्रीन ने ये भी बताया कि मेरा सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आना ये मेरे कप्तान और कोच की सोच थी जो सही साबित हुई|


एरोन फिंच ने बात करते हुए कहा कि ये एक बढ़िया जीत है हमारे लिए| हमने बल्लेबाज़ी में तगड़ा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हम जीत हासिल कर पाए| इस रन चेज़ में जिस तरह से हमारे बल्लेबाजों ने खेला वो काबिले तारीफ है| उन्होंने प्लान के मुताबिक अपने गेम को आगे बढ़ाया|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की| आगे रोहित ने कहा कि हमने कुछ मौके गंवा दिए जहाँ पर हम विकेट हासिल करते हुए मैच में वापिस आ सकते थे| रोहित ने ये भी बोला कि वेड और डेविड के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई जिसके कारण हम मुकाबले में पीछे रह गए| जाते-जाते हिट मैन कहा कि हमारी बल्लेबाज़ी काफी अच्छी रही लेकिन हम एक बार फिर से बोलिंग में अच्छा नहीं कर सके|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

मैथ्यू वेड, अहम समय पर इस खिलाड़ी ने आकर पूरी तरह से मुकाबले को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया| भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 208 रन्स तो लगाए लेकिन डेथ में लचर गेंदबाजी करते हुए उसे पूरी तरह से गँवा दिया| कैच ड्रॉप्स भी टीम इंडिया की हार का एक अहम कारण बने| इस रन चेज़ में आक्रामक शुरुआत ग्रीन ने की और अंत वेड द्वारा हुआ| लगातार अटैक करता गया ऑस्ट्रेलिया जिसकी वजह से एक विशाल लक्ष्य हासिल कर पाया| कप्तान रोहित एक बार फिर से अपने गेंदबाजों को लेकर चिंता में नज़र आये| अब भारत के लिए ये श्रृंखला नॉक आउट हो गई है जहाँ अगर अब एक भी मैच हारे तो सीरीज गँवा बैठेंगे|

पहली पारी में कुंगफू पंड्या का जलवा देखने को मिला था और दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन (61) शो चला| हालाँकि अंत में वेड द्वारा 21 गेंदों पर खेली गई 45 रनों की पारी ने पूरी तरह से मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया| टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल रहे आज गेंदबाजी में हीरो| टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का आज रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया| एक बार फिर से टीम इंडिया की डेथ गेंदबाजी में लचर प्रदर्शन देखने को मिला|

तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गया ऑस्ट्रेलिया की तरफ| कमाल का रहा एक हाई स्कोरिंग मुकाबला| अगर कहा जाए कि मेहमान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की ये एक बेहतरीन तैयारी है तो ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा| पहली बार भारतीय टीम ने टी20 फ़ॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा किया था और उसे मेहमान कंगारू टीम हासिल करने में सफल भी हो गई|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! कमाल का मुकाबला हमें आज यहाँ देखने को मिला!!! अंत तक रोमांच बना रहा और आखिर में फिंच की सेना ने बाज़ी मारी!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से बॉल को कवर की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Pat Cummins hits Yuzvendra Chahal for a 4! AUS 211/6 (19.2 Ov). Target: 209; CRR: 10.91

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! फील्डर के पास गया एक आसान सा कैच| 18 रन बनाकर डेविड लौटे पवेलियन| अब इससे ऑस्ट्रेलिया को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि लक्ष्य से महज़ 2 ही रन दूर है टीम| लेग स्पिन गेंद थी, उसे फ्लैट मार बैठे लॉन्ग ऑफ़ फील्डर की तरफ जहाँ से हार्दिक ने बिना कोई ग़लती किये एक आसान सा कैच लपक लिया| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: WICKET! Tim David c Hardik Pandya b Yuzvendra Chahal 18 (14b, 1x4, 1x6). AUS 207/6 (19.1 Ov). Target: 209; RRR: 2.4

18.6 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर मैथ्यू वेड के बल्ले से आती हुई!!! ऑस्ट्रेलिया अब जीत से बस 2 रन की दूरी पर है!!! फिंच की सेना को जीत के लिए 6 गेंदों पर अब 2 रन ही चाहिए| शॉर्टपिच बॉल को लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! AUS 207/5 (19.0 Ov). Target: 209; RRR: 2.00

18.5 ओवर (4 रन) ये लीजिये एक और चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 गेंदों पर 6 रनों की ज़रुरत| एक बार फिर से 19वें ओवर में महंगे साबित हुए भुवि| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! AUS 203/5 (18.5 Ov). Target: 209; RRR: 5.14

18.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधा कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| वेड अपनी टीम को जीत की रेखा के पास लेकर जाते हुए| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! AUS 199/5 (18.4 Ov). Target: 209; RRR: 7.50

18.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 14 रनों की दरकार होगी|

18.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर वेड ने गेंद को खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|

18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 गेंदों पर 16 रनों की दरकार|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इस ओवर से आये 22 रन!!! मुकाबला अब पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुक गया है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया और दो रन ले लिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (6 रन) एक और छक्का! पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया छह रनों के लिए| काफी महंगा ओवर हो गया जहाँ भारत मुकाबले में पूरी तरह से पिछड़ गया| ओवर का ये तीसरा छक्का है और टीम इंडिया की जीत उम्मीद कम होती हुई| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: It's a SIX! Matthew Wade hits Harshal Patel. AUS 189/5 (17.5 Ov). Target: 209; RRR: 9.23

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! टिम डेविड के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपनी पूरी ताक़त के साथ मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: It's a SIX! Tim David hits Harshal Patel. AUS 182/5 (17.3 Ov). Target: 209; RRR: 10.8

17.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ से निकलता हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ने के लिए हाथ उठाया लेकिन गेंद हाथ को लगकर मिड ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मैथ्यू वेड के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 17 गेंदों पर 34 रनों की दरकार| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: It's a SIX! Matthew Wade hits Harshal Patel. AUS 175/5 (17.1 Ov). Target: 209; RRR: 12

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|

16.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! इस ओवर की ये तीसरी वाइड बॉल है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! मैथ्यू वेड के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! AUS 167/5 (16.5 Ov). Target: 209; RRR: 13.26

16.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

16.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! AUS 161/5 (16.2 Ov). Target: 209; RRR: 13.09

16.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ!! लेग स्टंप के बाहर फिर से डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 गेंदों पर 55 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर वेड ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 1st T20I: Matthew Wade hits Harshal Patel for a 4! AUS 152/5 (15.3 Ov). Target: 209; RRR: 12.67

15.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) लेग स्तुम्प्पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई बॉल हाथ पर जा लगी| डेविड रन लेने क्रीज़ से काफी आगे आए लेकिन वेड ने मना कर दिया|

मैच रिपोर्ट