विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत की इस जीत के हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने मैच में छह विकेट लिए. इस प्रदर्शन की बदौलत सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से पराजित कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके देश में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में हराने का कारनामा किया. चहल की जादुई गेंदबाजी के चलते भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ढेर हो गई. जवाब में भारत ने 231 रन का टारगेट 49.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Another Trophy in the cabinet. 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
Jai Hind #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oq101deoed
टीम इंडिया के लिए धोनी सर्वाधिक 87 रन और केदार जाधव 61 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान विराट कोहली ने 46 रन बनाए. सीरीज में एमएस धोनी ने तीनों वनडे में अर्धशतक जमाए. अपनी बल्लेबाजी से माही ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनकी बल्लेबाजी की क्षमता पर सवाल उठा रहे थे. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके देश में टेस्ट सीरीज में भी हराने का कारनामा पहली बार किया था. मैच में छह विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे जबकि महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
What a run-chase. The Dhoni-Jadhav duo take #TeamIndia to a thumping 7-wicket victory. India take the series 2-1 #AUSvIND pic.twitter.com/vb4fZ0xwR9
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
भारतीय पारी: धोनी और केदार जाधव ने जड़े अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के 230 रन का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी शुरुआत में धीमी रही. पहले चार ओवर में केवल चार रन भारत के खाते में आए थे. पांचवें ओवर में छह रन बने और भारत का स्कोर 10 रन तक पहुंच पाया.भारत की पारी का पहला चौका छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले से आया. हालांकि इसी ओवर में रोहित (9) को पवेलियन लौटना पड़ा, सिडल की गेंद पर उनका कैच पहले स्लिप पर शॉन मार्श ने लपका. 10 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 26 रन था. नए बल्लेबाज कोहली ने धवन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया.
Great series win and a total team performance. So happy to finish the tour on a high. Jai hind #AUSvIND pic.twitter.com/zkLK0ykRqu
— Virat Kohli (@imVkohli) January 18, 2019
मैक्सवेल ने दिया धोनी को शून्य पर जीवनदान
14वें ओवर में स्टेनलेक के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए कोहली ने दो चौके लगाए. भारतीय टीम के 50 रन 13.4 ओवर में पूरे हुए. 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 54 रन था.17वें ओवर में आक्रमण पर लाए गए मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने शिखर धवन (23) को अपनी ही गेंद पर कैच किया. स्टोइनिस को इस ओवर में धोनी का भी विकेट मिल सकता था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आसान कैच टपका दिया.चूंकि भारत के सामने बहुत बड़ा लक्ष्य था इसलिए विराट और धोनी ने रनगति बढ़ाने में ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाई और विकेट पर टिकने पर ध्यान दिया.25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 93 रन था.
MUST WATCH: Chahal TV's latest guest - @JadhavKedar
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
Kedar Jadhav on his match-winning half century, the @msdhoni touch and taking Chahal TV to the moon @yuzi_chahal - Episode 3 has it all - by @RajalArora
Full video Link https://t.co/UMuNk1cpV0 pic.twitter.com/OEhLpCKJe7
कोहली-धोनी ने जोड़े 54 रन
भारतीय टीम के 100 रन 26.3 ओवर में पूरे हुए. कोहली और धोनी की साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही थी. जल्द ही इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 74 गेंदों पर पूरी हुई. टीम इंडिया मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी.कोहली 4 रन से अर्धशतक चूक गए. उन्हें 46 रन के निजी स्कोर पर जे. रिचर्डसन ने विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में कैच कराया. कोहली और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन था.
Captain @imVkohli had some special words for #TeamIndia's support staff #AUSvIND pic.twitter.com/3Eb4HaBE1v
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
धोनी का 70वां अर्धशतक
कोहली के स्थान पर केदार जाधव बैटिंग के लिए उतरे. भारत के लिए वांछित रन औसत बढ़कर छह रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंच चुका था, ऐसे में जरूरत तेजी से रन जुटाने की थी.35 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 133 रन था.सीरीज के दूसरे वनडे में भारत के लिए विजयी शॉट लगाने वाले धोनी ने मेलबर्न वनडे में भी अर्धशतक जमाया. यह उनका 70वां अर्धशतक रहा. उन्होंने इस दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए.38वें ओवर में ही भारत के 150 रन पूरे हुए.40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 165 रन था. शेष 10 ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 66 रन की जरूरत थी और सात विकेट हाथ में थे.जब जरूरत तेज बल्लेबाजी की थी.
47वें ओवर में पूरे हुए 200 रन
41वें में दोनों बल्लेबाजों ने छह रन बनाए लेकिन अगले दो ओवर में केवल सात रन बन पाए.41वें में दोनों बल्लेबाजों ने छह रन बनाए लेकिन अगले तीन ओवर में केवल आठ रन बन पाए. हर डॉट बॉल के साथ दबाव बल्लेबाजों पर हावी हो रहा था.पारी का 45वां ओवर स्टोइनिस ने फेंका, इसमें आठ रन बने. आखिरी के तीन ओवर में भारत को 44 रन की जरूरत थी.पीटर सिडल की ओर से फेंका गया पारी का 46वां ओवर भारत के लिए अच्छा रहा. सिडल ने इस ओवर में दो वाइड फेंकी, जाधव के चौके सहित इस ओवर में 11 रन बने.47वां ओवर रिचर्डसन ने फेंका जिसमें भारतीय बल्लेबाज केवल छह रन बना पाए. इसी ओवर में भारत के 200 रन पूरे हुए.
What a run-chase. The Dhoni-Jadhav duo take #TeamIndia to a thumping 7-wicket victory. India take the series 2-1 #AUSvIND pic.twitter.com/vb4fZ0xwR9
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
13 गेंदों पर बन गए आखिरी 27 रन
अंतिम तीन ओवर में जरूरत 27 रन की थी.48वां ओवर स्टोइनिस ने फेंका, जिसकी पहली गेंद पर जाधव रन आउट होते-होत बचे. इस ओवर में धोनी और जाधव ने एक-एक चौका लगाया, ओवर में 13 रन बने. इसी ओवर में जाधव ने अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. आखिरी के ओवरों में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए धोनी-जाधव की जुगलबंदी ने छह गेंद शेष रहते भारत को जीत तक पहुंचा दिया. विजयी चौका केदार जाधव के बल्ले से निकला.
विकेट पतन: 15-1 (रोहित, 5.6), 59-2 (धवन, 16.2), 113-3 (कोहली, 29.6)
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
A clinical performance from the bowlers and Australia are all out for 230 in the 3rd and final ODI. Chahal with his best bowling figures of 6/42
#AUSvIND pic.twitter.com/dEhgylCU47
ऑस्ट्रेलियाई पारी: चहल के 'छक्के' के आगे मेजबान टीम पस्त
पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. पहले ओवर में केवल एक रन बना. दूसरे ओवर में शमी के खिलाफ एलेक्स कैरी ने पारी की पहली बाउंड्री लगाई.अगले ओवर में भुवनेश्वर ने टीम को पहली कामयाबी दिलाते हुए एलेक्स कैरी (5) को दूसरे स्लिप में कोहली से झिलवा दिया. पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट खोकर 11 रन था. कैरी की जगह आए उस्मान ख्वाजा ने शमी की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला.पारी के सातवें ओवर में फिंच ने हाथ दिखाते हुए भुवनेश्वर को लगातार दो चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने. फिंच (14) का विकेट आखिरकार भुवनेश्वर के ही खाते में गया. वे नौवें ओवर में LBW हो गए.
That's a 5-wkt haul for @yuzi_chahal #AUSvIND pic.twitter.com/GReuwxIjIu
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
चहल ने ऐसे बदली तस्वीर
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट खोकर 30 रन था.11वें ओवर में विजय शंकर और 12वें ओवर में ऑफ स्पिनर केदार जाधव को आक्रमण पर लाया गया. दोनों ओपनरों को गंवाने के बाद ख्वाजा और शॉन मार्श का ध्यान विकेट बचाने पर केंद्रित हो गया था और ऐसे में रन गति धीमी हो गई थी. 15 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट खोकर 45 रन था.16वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर धोनी के हाथों से शॉन मार्श का कैच छूटा.ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 16.3 ओवर में शॉन मार्श के चौके के साथ पूरे हुए.रायुडू की जगह टीम में लिए गए जाधव गेंदबाजी में महंगे साबित हो रहे थे, उनके पांचवें ओवर में मार्श ने दो चौके सहित 15 रन बने. 24वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 'सेट' हो चुके शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा को आउट करके मैच की तस्वीर बदल दी. मार्श (39) को चहल की गेंद पर एमएस धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए स्टंप किया. ऑस्ट्रेलिया अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि चौथी गेंद पर चहल ने ख्वाजा (34) को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट खोकर 105 रन था.
What a catch! #AUSvIND pic.twitter.com/EGkR35aoAM
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
भुवनेश्वर के बेहतरीन कैच ने दिया बड़ा झटका
क्रीज पर अब दो नए बल्लेबाज हैंड्सकोंब और स्टोइनिस थे.प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने को यादगार बनाते हुए चहल ने जल्द ही मार्कस स्टोइनिस (10)को भी पवेलियन लौटा दिया. कैच रोहित शर्मा नेपकड़ा. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट खोकर 124 रन था.ऑस्ट्रेलिया के 150 रन 34 ओवर में मैक्सवेल के चौके के साथ पूरे हुए. 35वें ओवर में शमी ने मैक्सवेल (26 रन, 19 गेंद, पांच चौके ) को आउट कर दिया. हालांकि इस विकेट का श्रेय भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन कैच को जाता है जिन्होंने लंबी दौड़ लगाते हुए इस ऊंचे कैच को लपका.35 ओवर के बाद स्कोर छह विकेट पर 162 रन था. ऑस्ट्रेलिया को अब हैंड्सकोंब से ही उम्मीद थी जो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट खोकर 190 रन था.
Chahal's first over in the game and he picks up the key wickets of Marsh and Khawaja.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
Australia 101/4 in 23.5 #AUSvIND pic.twitter.com/D2dq5UyfAO
चहल ने जड़ दिया छक्का !!
हैंड्सकोंब का अर्धशतक 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से पूरा हुआ.चहल ने मैच में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रिचर्डसन (16) को केदार जाधव के हाथों कैच करा दिया, यह पारी में उनपका चौथा विकेट रहा.45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट खोकर 216 रन था.चहल ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी स्थापित बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब (58 रन, 63 गेंद, दो चौके) को LBW करके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. इसके बाद उन्होंने जाम्पा (8) को भी आउट करते हुए अपने छह विकेट पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट बिली स्टेनलेक (0)के रूप में गिरा, जिन्हें शमी ने बोल्ड किया. भारत के लिए चहल ने छह विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर और शमी के खाते में दो-दो विकेट आए. चहल का यह प्रदर्शन ( 6/42) वनडे में अजीत आगरकर के साथ ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
A clinical performance from the bowlers and Australia are all out for 230 in the 3rd and final ODI. Chahal with his best bowling figures of 6/42
#AUSvIND pic.twitter.com/dEhgylCU47
विकेट पतन: 8-1 (कैरी, 2.5), 27-2 (फिंच, 8.6), 100-3 (शॉन मार्श, 23.1), 101-4 (ख्वाजा, 23.4), 123-5 (स्टोइनिस, 29.3), 161-6 (मैक्सवेल, 34.5), 206-7 (रिचर्डसन, 43.3), 219-8 (हैंड्सकोंब, 45.6), 228-9 (जाम्पा, 47.4), 230-10 (स्टेनलेक, 48.4)
ICC ने लिया #10YearChallenge, एमएस धोनी और लसिथ मलिंगा के ये फोटो किए शेयर...
मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए. सिराज की जगह हरफनमौला विजय शंकर, कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और अंबाती रायुडू की जगह केदार जाधव को टीम में स्थान दिया गया . विजय शंकर ने इस मैच से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने जेसन बेहरेडोर्फ की जगह बिली स्टेनलेक और नाथन लियोन की जगह एडम जाम्पा को टीम में जगह दी .
खलील अहमद की हरकत पर MS धोनी को आया गुस्सा, यूं लगाई फटकार, Video
Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first at the 'G#AUSvIND pic.twitter.com/JSPYYCVfNN
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, जे.रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, पीटर सिडल और एडम जाम्पा.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद यह बोले विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं