विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2017

VIDEO: बिजली से भी तेज धोनी की स्टम्पिंग, देखकर आप भी कहेंगे वाह

विरोधी खिलाड़ियों को पता है कि अगर विकेट के पीछे धोनी खड़े हैं तो क्रीज से बाहर निकलकर खेलना मना है. शायद ये बात बिग शो नाम से मशहूर ग्लैन मैक्सवेल ये बात भूल गए थे.

VIDEO: बिजली से भी तेज धोनी की स्टम्पिंग,  देखकर आप भी कहेंगे वाह
टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी
नई दिल्ली: विरोधी खिलाड़ियों को पता है कि अगर विकेट के पीछे धोनी खड़े हैं तो क्रीज से बाहर निकलकर खेलना मना है. शायद ये बात बिग शो नाम से मशहूर ग्लैन मैक्सवेल ये बात भूल गए थे. इसीलिए वो बार-बार आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सभी को पता था एक बार धोनी को मौका मिल गया तो वो चूंकेंगे नहीं.

VIDEO: मैच से पहले धोनी-विराट की मस्ती, बारिश में ऐसे किया ENJOY

हुआ भी वही स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एम एस धोनी ने ग्लेन मैक्सवेल को बेमिसाल अंदाज में स्टंप आउट किया. युजवेंद्र की एक लेग स्पिन गेंद पर मैक्सवेल गच्चा खा गए और धोनी ने डाइव लगाकर मैक्सवेल को 14 रन पर पैवेलियन की राह दिखाई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: