विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए रहमत शाह| अक्षर पटेल के हाथ लगी दूसरी सफलता| रहमत शाह अपने डेब्यू मुकाबले पर महज़ 3 रन ही बना पाए| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को रूम बनाकर कट करना चाहते थे| गेंद की गति से चकमा खाए और शॉट पहले खेल बैठे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद गेंद सीधा ऑफ़ स्टम्प की तरफ आई और उससे टकरा गई| खुद से काफी निराश दिखे रहमत| 57/3 अफगानिस्तान|

9.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.3 ओवर (1 रन) एक और बार विकेट लाइन पर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया गया|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद पर खुद को रूम देते हुए बल्लेबाज़ रहमत ने पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला| फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन चूक गए| एक रन का मौका बन गया|

9.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.6 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई गेंद जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया|

8.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाया जाएगा| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ गैप में प्लेस कर दिया| डीप से एक रन हासिल हो गया|

8.4 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हो पाया| टाईट लाइन पर हो रही है गेंदबाजी|

8.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

रहमत शाह अपने टी20 डेब्यू पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

8.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अफगानिस्तान टीम को लगता हुआ दूसरा बड़ा झटका!! शिवम दुबे के हाथ लगी पहली विकेट!! इब्राहिम जादरान 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद थे रोहित शर्मा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 50/2 अफगानिस्तान|

8.1 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

अजमतुल्लाह उमरजई बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए है...

7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप जितेश शर्मा बोल्ड अक्षर पटेल| पहले विकेट का हुआ पतन| 50 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| रहमानुल्लाह गुरबाज 23 रन वापिस लौटे| आर्म बॉल ने कर दिया कमाल| विकेट लाइन से पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद| गुरबाज ने उसपर आगे निकलकर शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को मिस करते हुए गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई जहाँ से जितेश ने बेल्स उड़ाकर बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया| 50/1 अफगानिस्तान|

7.5 ओवर (0 रन) एक अच्छी गेंद यहाँ पर छक्का खाने के बाद डाली गई| बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|

7.3 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

6.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| इस बार बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए गैप से दो रन लिया|

6.5 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.4 ओवर (6 रन) छक्का!! पहला बड़ा शॉट इस मुकाबले का आता हुआ| पैड्स पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेला| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को लॉफ्ट किया कवर पॉइंट की तरफ और सिंगल हासिल किया|

5.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने छोटी पटकी हुई गेंद पर गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|

5.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने भागे| इसी बीच फील्डर ने गेंद को उठाना चाहा लेकिन मिसफील्ड कर बैठे| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|

5.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! कवर पॉइंट की तरफ गई लेकिन सभी फील्डर घेरे में काफी पीछे खड़े थे इस वजह से बॉल नो मेंस लैंड में जाकर गिर गई| रोहित उसपर भाग कर आये ज़रूर लेकिन तब तक गेंद टप्पा खा चुकी थी| अपनी तेज़ गति की शॉर्ट पिच गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| बल्ला तो लगाया था लेकिन सही संपर्क नहीं हो सका जिसकी वजह से हवा में गई थी गेंद|

5.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टम्प के बाहर की इस गेंद पर बल्ला घुमाया लेकिन लाइन से चकमा खा गए| बाक़ी का काम कीपर ने कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

5.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे पॉइंट की ओर, आँखों ही आँखों में इशारा किया| तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| चतुराई भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

5.1 ओवर (1 रन) सटीक यॉर्कर के साथ मुकेश कुमार ने अपने ओवर की शुरुआत की है| बल्लेबाज़ ने उसे शॉर्ट कवर्स की दिशा में खेला| जबतक फील्डर गेंद पर आते तब तक भागकर एक रन पूरा कर लिया गया था|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com