विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

India Playing 11 vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

India Playing 11 Vs Bangladesh 1st Test: पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली है.

India Playing 11 vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
India Playing 11 Vs Bangladesh 1st Test:

IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है पहले टेस्ट के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय इलेवन (India Playing 11) का ऐलान किया है. इलेवन में पंत की वापसी हुई है. 634 दिन के बाद पंत टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. वहीं, भारतीय 11 में केएल राहुल को जगह दी गई है. इसके भारतीय इलेवन में अलावा रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाऱ सीरीज में अपने करियर का शानदार शुरुआत करने वाले सरफराज खान को इलेवन में जगह नहीं मिली है. वहीं, पंत के इलेवन में आने से ध्रुव जुरेल को भी इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग 11 (Bangladesh Playing 11)

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

टॉस हारने पर बोले रोहित 

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा कि, वह भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना का फैसला करते, रोहित ने कहा, "मैं भी यही करता . यहां चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होंगी. हमने अच्छी तैयारी की है. 10 टेस्ट मैचों को देखते हुए, हर मैच महत्वपूर्ण है. लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि हमारे सामने क्या है. हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर - बुमराह, आकाशदीप, सिराज, अश्विन और जडेजा के साथ उतर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: