"भारत को इस स्टार खिलाड़ी की कमी खलेगी, लेकिन भारत को उसकी धरती पर हराना लगभग असंभव", गुरु ग्रेग ने कहा

India vs Australia: चैपल ने हालांकि कहा कि लियॉन सभी इन सभी गेंदबाजों का भारत में औसत 30 से अधिक है.  उन्होंने कहा, ‘लियॉन एकमात्र खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर चुका है और इसके बावजूद भारत में उसका औसत 30 से अधिक है.

खास बातें

  • अगले महीने शुरू हो रहा है ऑस्ट्रेलिया दौरा
  • चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे दोनों देश
  • भारत के WTC फाइनल की जगह तय करेगी सीरीज
नयी दिल्ली:

पूर्व महान बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऋषभ पंत के ‘शानदार व्यक्तित्व' की कमी खलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को घरेलू सरजमीं पर हराना फिर भी ‘लगभग असंभव' है. एशेज और फिर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर शानदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज में भारत से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज चैपल ने  एक वेबसाइट के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि यह एक कठिन चुनौती होगी, जिसे ऑस्ट्रेलिया में ‘एवरेस्ट' भी कहा जाता है, क्योंकि भारतीय पक्ष मजबूत है और घरेलू परिस्थितियों में उन्हें हराना लगभग असंभव है.'

SPECIAL STORIES: 

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, बीसीसीआई का ऐलान, दिग्गजों ने दी बधायी


रोहित शर्मा ने प्रसारकों के रवैये पर उठाया था सवाल, अब अश्विन ने ऐसा कहकर किया रिएक्ट

उन्होंने कहा, ‘ये दो टीम टेस्ट क्रिकेट की अच्छी टीमों में शामिल हैं जिनकी संख्या घट रही है, लेकिन इस सीरीज के विजेता रूप में भारत के अलावा किसी और को देखना मुश्किल है.' भारत 2012 में इंग्लैंड से 1-2 से अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद से एक दशक से अधिक समय से स्वदेश में अजेय है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 19 साल में भारत में पहली सीरगी जीतने के प्रयास में जुटा है. भारत के अपने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की लेकिन 1-2 से सीरीज हार गए.

चैपल ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास स्वदेश में शानदार फॉर्म के बाद बढ़ा है. ऋषभ पंत की गंभीर चोट से उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है, जिसका मतलब है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के शानदार व्यक्तित्व की कमी खलेगी.' पिछले महीने एक भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत टीम से बाहर हैं और उनकी अनुपस्थिति में भारत के पास ईशान किशन और केएस भरत हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है. चैपल ने कहा, ‘भारत को कुछ चीजें साबित करनी हैं, जिसमें पंत के विकल्प का प्रदर्शन भी शामिल है. पंत की अनुपलब्धता से भारत को जिस चीज की कमी खलेगी वह शानदार रन रेट है, जो उसकी आक्रामकता से आता है.'

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों पर हावी होने की पंत की इच्छा की जगह कोई नहीं ले सकता है. इसलिए भारत को अपने शीर्ष बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करेंगे बल्कि अच्छा रन रेट भी बरकरार रखेंगे.' चैपल ने कहा कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियॉन पर ‘मानसिक श्रेष्ठता' साबित करना महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुख्य कार्यों में से एक लियॉन पर मानसिक श्रेष्ठता स्थापित करना होगा. यदि ऑस्ट्रेलिया लियॉन पर स्वीकार्य रन रेट से नियमित विकेट लेने के लिए निर्भर नहीं रह सकता तो फिर उनकी गेंदबाजी तब काफी हद तक ‘बिग थ्री' (कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क) पर निर्भर करेगी.'

चैपल ने हालांकि कहा कि लियॉन सभी इन सभी गेंदबाजों का भारत में औसत 30 से अधिक है.  उन्होंने कहा, ‘लियॉन एकमात्र खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर चुका है और इसके बावजूद भारत में उसका औसत 30 से अधिक है. लियॉन को लगता है कि उसने उपमहाद्वीप में एक गेंदबाज के रूप में सुधार किया है, लेकिन उसका समर्थन करने के लिए मौजूद एश्टन अगर और मिशेल स्वेपसन जैसे गेंदबाज खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.' चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को दाएं और बाएं हाथ के गेंदबाज के लालच को भी छोड़ने की जरूरत है और हालात के अनुसार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का चयन करना चाहिए. उन्हें अपने तेज गेंदबाजों पर आत्मविश्वास को भारत में उनकी उपलब्धियों के आधार पर आंकना होगा.

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

Video: बाकी वीडियो के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBEकरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com