IND vs AUS: भारत के नेट सत्र में दौरान लगभग 5,000 फैन्स ने हिस्सा लिया था. उस दौरान कुछ ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थी. जिसके कारण बीसीसीआई ने फैसला किया है कि अब टीम इंडिया शेष ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बंद स्टेडियम में अभ्यास करेगी.द ऐज के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाकी बचे मैचों के लिए बंद दरवाजों के पीछे अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.
लाबुशेन को एडिलेड टेस्ट से बाहर कर देना चाहिए: जॉनसन
मिशेल जॉनसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को भारत के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू होने वाले दिन-रात्रि एडिलेड टेस्ट की अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए.लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंद पर दो रन और दूसरी पारी में पांच गेंद पर तीन रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 295 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
जॉनसन ने ‘नाइटली' में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मार्नस लाबुशेन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार के लिए किसी को बलि का बकरा बनाया गया.'' जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना.
उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट टीम से बाहर करने से उन्हें शेफील्ड शील्ड के कुछ मैचों और क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा तथा उन पर देश की तरफ से खेलने का दबाव नहीं होगा. मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाजों के सामने उतारने के बजाय घरेलू क्रिकेट में खेलने से लाबुशेन को फायदा मिलेगा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं