
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने मेहमान विंडीज को हैदराबाद में दूसरे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में दस विकेट (Team India won by ten wickets against West Indies) से मात देते हुए उसे टेस्ट सीरीज में 2-0 (India won 10th consecutive series at home) से हराया, तो एक साथ एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्डों की बरसात हुई. वास्तव में रिकॉर्ड बहुत ही खास हैं.और आगे भविष्य में इस प्रदर्शन से बेहतर करना टीम इंडिया के लिए बहुत ही मुश्किल होगा. चलिए आप विस्तार से जानिए ये खास रिकॉर्ड और इनसे जुड़ा इतिहास.
CHAMPIONS #TeamIndia @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/oUlwtb9ZX3
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
1. विंडीज के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत
अभी तक भारत ने अलग-अलग देशों के खिलाफ आठ बार दस विकेट से जीत दर्ज की है. भारत ने सबसे ज्यादा दो बार पाकिस्तान को दस विकेट से रौंदा, तो विंडीज के खिलाफ यह पहली दस विकेट से जीत रही. चलिए जानिए कि कब-कब भारत इस कारनामे को अंजाम दिया.
बनाम जगह साल
पाकिस्तान मुंबई 1952
पाकिस्तान चेन्नई 1980
न्यूजीलैंड हैदराबाद 1988
इंग्लैंड मोहाली 2001
जिंबाब्वे हरारे 2005
न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2009
बांग्लादेश मीरपुर 2010
विंडीज हैदराबाद 2018
Clinical performance by #TeamIndia to win this Test Series. Congratulations @y_umesh on another fine effort in the 2nd innings to bag your 10 wicket haul. #INDvsWI pic.twitter.com/WmQWHt5pHn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 14, 2018
2. बिना किसी हार के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार जीत
इस मामले में भारत आठवें नंबर पर आ गया है. और यह रिकॉर्ड बनाने का विकल्प विंडीज के सामने आगे भी खुला हुआ है. जानिए कि इस बाबत कौन सा देश कौन सी पायदान पर है.
लगातार जीत देश बनाम साल
47 इंग्लैंड न्यूजीलैंड 1930-75
30 इंग्लैंड पाकिस्तान 1961-82
29 विंडीज इंग्लैंड 1976-88
24 ऑस्ट्रेलिया द.अफ्रीका 1911-52
24 विंडीज भारत 1948-71
22 पाकिस्तान भारत 1980-99
22 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 1993-11
21 भारत विंडीज 2002-18
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'यहां' विराट कोहली को निराश किया रहाणे और पंत ने
INDIA WIN!!pic.twitter.com/lTgNnJPjv3
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
3. अपनी जमीं पर लगातार सीरीज जीत का कारनामा
भारत इस बाबत नया इतिहास लिखने की कगार पर खड़ा है. और एक और जीत के साथ ही वह इस रिकॉर्ड का बादशाह बन जाएगा. नजर दौड़ा लीजिए
लगातर सीरीज जीत देश साल
10 ऑस्ट्रेलिया (1994-95 से 2000-01)
10 ऑस्ट्रेलिया ( 2004 से 2008-09)
10 भारत (2012-13 से वर्तमान)
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2018
Windies all out for 127 in the second innings. @y_umesh registers his first 10-wkt haul in Tests.#TeamIndia require 72 runs to win the 2nd Test.
Chase coming up shortly #INDvWI pic.twitter.com/7YOu03pPoa
4. ये हैं भारत की अपनी जमीं पर जीती गई आखिरी दस सीरीज
देश परिणाम साल
ऑस्ट्रेलिया 4-0 2012-13
विंडीज 2-0 2013-14
द. अफ्रीका 3-0 2015-16
न्यूजीलैंड 3-0 2016-17
इंग्लैंड 4-0 2016-17
बांग्लादेश 1-0 2016-16
ऑस्ट्रेलिया 2-1 2016-17
श्रीलंका 1-0 2017-18
अफगानिस्तान 1-0 2018
विंडीज 2-0 2018-19
VIDEO: भारत ने विंडीज को राजकोट में रिकॉर्ड पारी और 272 के अंतर से मात दी.
ये तमाम आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि टीम इंडिया अपने घर की शेर है. और दुनिया कि किसी भी टीम के लिए भारत को उसी की जमीं पर मात देना बहुत ही ज्यादा टेढ़ी खीर है. उम्मीद है कि लगातार सीरीज जीत का यह सिलसिला अभी और ऊपर जाएगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं