विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2022

IND vs SL 3rd T2OI: कुछ ऐसे टीम रोहित ने आखिरी मैच में दी श्रीलंका को मात, detail Report, score board

IND vs SL 3rd T20I: पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर (05) लाहिरू कुमारा का दूसरा शिकार बने. फिर जडेजा और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 45 रन की साझेदारी निभाकर टीम को आसान जीत दिलायी.

IND vs SL 3rd T2OI: कुछ ऐसे टीम रोहित ने आखिरी मैच में दी श्रीलंका को मात, detail Report, score board
IND vs SL 3rd T20I: श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से दिल जीत लिया

भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 73) के लगातार तीसरे अर्धशतक से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका पर 19 गेंद रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की. श्रीलंकाई टीम कप्तान दसुन शनाका की 38 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी के बावजूद टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी. ‘मैन ऑफ द मैच'और ‘मैन ऑफ द सीरीज' अय्यर ने 45 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से श्रृंखला में लगातार तीसरा नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 16.5 ओवर में जीत दिलायी. अय्यर ने तीन मैचों में कुल 204 रन बनाये और एक बार भी आउट नहीं हुए. रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाये. यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 12वीं जीत है.

SCORE BOARD

कप्तान रोहित शर्मा का भारतीय जर्सी के लिये यह 125वां टी20 मैच था, जिससे वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. उनके साथ संजू सैमसन (18) पारी का आगाज करने उतरे. पर रोहित (05) केवल नौ गेंद खेलकर एक चौका ही लगा पाये थे कि दुष्मंता चमीरा की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद ने उन्हें आउट कर दिया. दिलचस्प है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में चमीरा ने रोहित को छठी बार आउट किया. अय्यर अब क्रीज पर थे, जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर बिनुरा फर्नांडो पर चौका लगाकार हाथ खोले। फिर लाहिरू कुमारा के अगले ओवर में तीन चौके जमाकर तेजी से रन जुटाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'सर' रवींद्र जडेजा ने की SL गेंदबाज की जमकर धुनाई, फिर जाकर लगाया गले से- Video

पावरप्ले में टीम ने एक विकेट गंवाकर 47 रन बना लिये थे। सैमसन ने सातवें ओवर की पहली गेंद को चौके के लिये भेजा, लेकिन चामिका करूणारत्ने की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल ने उनका कैच लपक लिया. अब अय्यर का साथ निभाने दीपक हुड्डा आये जिन्होंने एक चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन का योगदान दिया, लेकिन 11वें ओवर में लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए. अय्यर ने 12वें ओवर में जेफरे वांडरसे पर मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़कर श्रृंखला में नाबाद अर्धशतकों की हैट्रिक लगायी.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर (05) लाहिरू कुमारा का दूसरा शिकार बने. फिर जडेजा और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 45 रन की साझेदारी निभाकर टीम को आसान जीत दिलायी. रोहित की ‘रिजर्व बेंच' ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, यह देखना शानदार था. आवेश खान ने अपने भुला देने वाले पदार्पण की भरपायी करते हुए मोहम्मद सिराज के साथ शानदार शुरूआती स्पेल डाला. यहां तक कि दो कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई (32 रन देकर एक विकेट) और कुलदीप यादव (चार ओवर में 25 रन) ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें:  जडेजा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने पर कैप्टन रोहित को कहा Thank You, बोले- दिल चाहता है कि...'- Video

काफी हैरानी की बात है कि दो साल से बिश्नोई केवल गुगली ही फेंक रहे हैं, लेकिन ये इतनी सटीक हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को उनका अंदाजा ही नहीं हो पा रहा. कप्तान शनाका ने नौ चौके और दो छक्के जड़ित नाबाद पारी खेलकर फिर टीम को बचाया जिससे वह श्रीलंका को 150 रन के करीब ले गए. लेकिन आवेश (चार ओवर में एक मेडन से 23 रन देकर दो विकेट) और सिराज (चार ओवर में 22 रन) ने अपनी तेजी और उछाल से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया जिससे चौथे ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 11 रन था. इससे वापसी करना मुश्किल था.

सिराज ने पहले धनुष्का गुणतिलक (शून्य) को शार्ट गेंद पर आउट किया जिसे इस बल्लेबाज ने पुल करने की कोशिश की थी. ईडन गार्डंन पर पदार्पण पर 40 रन देने वाले आवेश ने फुल लेंथ गेंदबाजी की और पथुम निसांका (01) और चरिथ असालंका (04) को पवेलियन भेजा. भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की खास बात यह रही कि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और पहली पसंद के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस मैच में ब्रेक दिया गया.

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: