विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

Ind vs Sa: रबाडा का है रोहित से नाता कोई..कर दिया भारतीय कप्तान के खिलाफ यह कारनामा

India vs South Africa: रोहित ने तेज अच्छे 40 रन बनाए. और जब लग रहा थाकि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो रबाडा ने उन्हें विदा कर दिया

Ind vs Sa: रबाडा का है रोहित से नाता कोई..कर दिया भारतीय कप्तान के खिलाफ यह कारनामा
India vs South Africa: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीकी पेसर कैगिसो रबाडा
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) कप्तान रोहित को न जाने किसी नजकर लग गई कि बेहतरीन बल्लेबाजी करते-करते हुए आउट हो गए. कसम से बहुत ही खूंखार तेवरों में दिख रहे थे रोहित और उन्होंने 24 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से 40 रन बनाए.और जब लग रहा था कि यह आतिशी शुरुआत एक अलग स्तर को छूने जा रही है, तभी रबाडा की नजर रोहित को लग गई! और बता दें कि यह नजर अब से नहीं, बल्कि पिछले लंबए समय से लगी हुई है क्योंकि आंकड़े तो यही साफ-साफ बोल रहे हैं. रबाडा ने रोहित को कप्तान बावुमा के हाथों क्या लकवाया कि उन्होंने मानो बता कि पीछा नहीं छोडू़ंगा

रबाडा ने रोहित को रुला दिया

जी हां, रबाडा के कारमामे को देखकर तो कोई भी यही कहेगा कि उन्होंने रोहित को एकदम रुला कर रख दिया. यह रोहित के करियर में 12वां ऐसा मौका रहा, जब रबाडा ने उन्हें आउट किया.  इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी पेसर रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउट करने वाले 

कीवी पेसर से लग गई रेस

वैसे जब बात किसी गेंदबाज के रोहित को सबसे ज्यादा आउट करने की आती है, तो अब रबाडा की रेस न्यूजीलैंड के दमदार पेसर टिम साउदी से लग गई है, जिन्होंने रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 बार आउट किया है. अब जबकि दोनों ही गेंदबाज सक्रिय हैं, तो दोनों ही आगे-पीछे होते रहेंगे. इन दोनों के बाद श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (10 विकेट), नॉथन लॉयन (9) और  ट्रेंट  बोल्ट (8) का नंबर आता है. कहा जा सकता है कि इनमें से भी कुछ रबाडा को पछाड़ सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com