विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

IND vs NZ: "सरफराज की बेपरवाही इस बात में साफ दिख रही है", मुंबई बल्लेबाज के चयन पर छिड़ी बहस पर आर. अश्विन बोले

आर. अश्विन ने कहा कि पिछले तीन सीजन में सरफराज ने सौ से भी ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. साथ ही, उनका स्ट्राइक-रेट भी ऊंचा रहा है. सरफराज खान चयन के दरवाजे तोड़ ही नहीं रहा है, बल्कि....

IND vs NZ: "सरफराज की बेपरवाही इस बात में साफ दिख रही है", मुंबई बल्लेबाज के चयन पर छिड़ी बहस पर आर. अश्विन बोले
सरफराज को लेकर बहस अभी भी चल रही है
नई दिल्ली:

पिछले दिनों नौ फरवरी से ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए घोषित शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम के बाद जो विषय मीडिया से लेकर फैंस की जुबां पर था, वह था रणजी ट्रॉफी में पिछले तीन साल से रन बरसा रहे सरफराज खान की अनदेखी. बाद में चयन समिति के सदस्य और पूर्व रणजी क्रिकेटर एस. शरथ ने कहा था कि सरफराज निश्चित तौर पर हमारे रडार पर है. सही समय पर  सरफराज को उनका हक मिलेगा. टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन का ध्यान रखना पड़ता है. अब भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज के बारे में अपने विचार रखे हैं. 

SPECIAL STORIES:

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, पीएम और राष्ट्रपति सहित दिग्गजों ने दी बधायी

Video: राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी श़ॉ के जरिए भेजा भारतीय U-19 महिला टीम को बधाई संदेश

अश्विन ने कहा कि इस बल्लेबाज के बारे में मैं कहां से शुरुआत करूं? उन्हें लेकर बहुत ज्यादा डिबेट चल रहा है कि उनका चयन होना चाहिए था या नहीं, लेकिन वह अपने चयन की परवाह नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2019-20 सीजन में सरफराज ने 900 रन बनाए, 2020-21 में फिर से उन्होंने 900 रन बनाए. जारी सीजन में भी लगभग 600 रन बना चुका है. और इस प्रदर्शन के साथ सरफराज ने एक बड़ा बयान दिया है.  

आर. अश्विन ने कहा कि पिछले तीन सीजन में सरफराज ने सौ से भी ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. साथ ही, उनका स्ट्राइक-रेट भी ऊंचा रहा है. सरफराज खान चयन के दरवाजे तोड़ ही नहीं रहा है, बल्कि वह उन्हें जला रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह वर्तमान में वह चयनित नहीं हो रहा है. चयन न होने के बावजूद सरफराज ने दिल्ली के लिए अच्छी पारी खेली, जिसमें मुंबई हार गया था. 

इसी बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सरफराज की अनदेखी के लिए चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति की आलोचना भी की थी. पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने भी निराशा जाहिर खी थी. अब सनी गावस्कर ने बल्लेबाज के लिए अपना समर्थन बढ़ाते हुए चयन समिति पर तीखा तंच कसते हुए यह भी ककहा था कि अगर वे "पतले और छरहरे" खिलाड़ी को चुनना चाहते हैं, तो वह उन्हें मॉडल को चयनिति कर लेना चाहिए. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: