
Wasim Akram react on Reason Behind the PCB Chairman Absence: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Final) का खिताब भारत (Indian Team) ने जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद एक विवाद ने भी जन्म ले लिया है. दरअसल, अवार्ड सेसेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की ओर से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था, जिसे देखकर पाकिस्तानी खेमा हैरान रह गया है. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है और ऐसे में अवार्ड सेसेरेमनी में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि स्टेज पर नहीं था जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. अकरम ने कहा है कि यह देखकर मुझे काफी बुरा लगा है.
टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, "जो मुझे पता है कि चैयरमैन जो थे उनकी सेहत अच्छी नहीं थी और जो लोग पाकिस्तान से आए थे .. लेकिन स्टेज पर इनमें से कोई नहीं गया. वसीम ने आगे कहा कि, सवाल यह है कि जो भी चैयरमैन साहब को रिप्रेजेंट कर रहा था, वो स्टेज पर क्यों नहीं गए. क्या उन्हें स्टेज पर आमंत्रित नहीं किया गया. मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता लेकिन यह देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पुरस्कार समारोह के दौरान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधी नहीं थी जो हम होस्ट देश थे. यह देखकर मुझे बुरा लगा है."

Photo Credit: ANI
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनल के दौरान दुबई में पाकिस्तान की ओर से पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान पर मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया. वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं. जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में बात कर अपनी राय दे रहे हैं. रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात शोएब अख्तर ने भी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है और अपनी नाराजगी जताई है.
शोएब अख्तर ने इस बारे में जताई अपनी नाराजगी
इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन पीसीबी का कोई भी प्रतिनिधि फाइनल के बाद मौजूद नहीं था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी पीसीबी से किसी को क्यों नहीं बुलाया गया, यह मेरी समझ से बाहर है
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
फानइल की बात करें तो भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 251 का स्कोर खड़ा किया था जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली. हिट मैन रोहित को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं