विज्ञापन

हम कबूल नहीं करेंगे... अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन बताया तो बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने द रजिस्टेंस फोर्स को आतंकी संगठन मानने से इनकार किया है. TRF को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया है.

हम कबूल नहीं करेंगे... अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन बताया तो बौखलाया पाकिस्तान
Pakistan on The Resistance Force TRF
नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के जिम्मेदार द रजिस्टेंस फोर्स टीआरएफ को अमेरिका ने भले ही आतंकी संगठन घोषित कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आते नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पहलगाम हमले में TRF की भूमिका से इनकार किया है.पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने पहलगाम आतंकी हमले में The Resistance Front (TRF) की संलिप्तता को पूरी तरह खारिज किया है. जबकि खुद टीआरएफ ने खुद दो-दो बार पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी.

डार ने कहा, पाकिस्तान UNSC का गैर-स्थायी सदस्य हैं. हम TRF को अवैध संगठन नहीं मानते. पहले सबूत दिखाओ कि TRF ने हमला किया या TRF ने खुद जिम्मेदारी ली है. हम इसे कबूल नहीं करते और TRF का नाम हटाना होगा.उनके इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं. अमेरिका ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन  घोषित कर दिया है.

TRF पर आरोप है कि वह पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक नया रूप है और कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है. डार के बयान से यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान TRF जैसे आतंकी संगठनों को संरक्षण देता है और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद कार्रवाई से बच रहा है.

पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव आया था तो उसने चीन की मदद से उसमें से टीआरएफ का नाम हटवा दिया था. हालांकि अमेरिकी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और चीन के लिए टीआरएफ का बचाव करना आसान नहीं होगा. 

पहलगाम हमला 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर किया गया था. हमले में 26 टूरिस्ट की जान गई थी. स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछ पूछकर उन्हें गोली मार दी थी. कई लोगों से कलमा पढ़ने को भी कहा गया. इस हमले के जवाब में भारत ने 15 दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com