विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

IND vs NZ 2nd Test: कुछ ऐसे प्रतिक्रिया रही प्रशंसकों की टीम विराट की सीरीज हार पर

IND vs NZ 2nd Test: भारत की हार के बाद प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ प्रशंसक टीम की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इस प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया का समर्थन कर रहे हैं.

IND vs NZ 2nd Test: कुछ ऐसे प्रतिक्रिया रही प्रशंसकों की टीम विराट की सीरीज हार पर
Ind vs NZ: हनुमा विहारी सहित भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा
क्रास्टचर्च:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट (IND vs NZ 2nd Test) मैच करीब ढाई दिन में ही खत्म हो गया. मेजबानों ने टीम विराट को सात विकेट से धोकर भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे दिन थोड़ी बहुत उम्मीद थी कि हनुमा विहारी और बाकी बल्लेबाज थोड़ा स्कोर कर भारत की बढ़त को बड़ा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. बहरहारल, भारत की हार के बाद प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ प्रशंसक टीम की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इस प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया का समर्थन कर रहे हैं. आप नीचे प्रशंसकों के कमेंटों से माहौल के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. मोदी फिएड नाम अकाउंट चला रहे इस शख्स को गांगुली के दौर का मिड्ल ऑर्डर याद आ गया. 

इस क्रिकेटप्रेमी ने बल्लेबाजं पर ताना मारा है कि जल्द ही ये आईपीए में रन बनाएंगे

यह भी पढ़ें: व‍िराट कोहली के बल्‍ले पर लगा 'ग्रहण', चार पार‍ियों में बना पाए केवल 38 रन

विदेशी जमीं पर विराट की टीम के हाल को इस फैन ने कुछ ऐसे बयां किया है

आलोचना के सात ही विराट को समर्थन भी मिल रहा है

यह प्रशंसक अभी भी कोहली के साथ खड़ा दिखाई पड़ रहा है

यह भी पढ़ें: क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट में भी टीम इंड‍िया चारों खाने च‍ित, सीरीज में हुआ सफाया..

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: