विज्ञापन

Ind vs Nz 2nd Test: "जो काम न्यूजीलैंड ने कर दिया वह...", कैफ ने कह दी एकदम पते की बात

India vs New Zealand 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से मात देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है

Ind vs Nz 2nd Test: "जो काम न्यूजीलैंड ने कर दिया वह...", कैफ ने कह दी एकदम पते की बात
Mohammad kaif on defeat: कैफ की बात बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
नई दिल्ली:

भारत की धरती पर 12 साल बाद उसे मात देकर टीम इंडिया का अपने घर में लगातार 19 जीत का सिलसिला खत्म कर दिया. न्यूजीलैंड की जीत के चर्चे जीत से ज्यादा उसके भारत को मात देने के तरीके के हैं. मतलब पहले टेस्ट में 8 विकेट से मात, दूसरे टेस्ट में 113 रन से मात. पहला टेस्ट करीब साढ़े  तीन दिन में खत्म, तो दूसरा टेस्ट तीन दिन में खत्म. भारत की हार से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है और दिग्गज आंकलन कर रहे हैं कि आखिर भारत के साथ गलत क्या गया कि अपने ही घर में उसे शर्मनाक हार सा मुंह देखना पड़ा. इसी सीरीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे रहे है और मोहम्मद कैफ ने एक बड़े पहलू की ओर ध्यान दिलाया है.

कैफ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड ने एक सीम  ट्रैक  पर बेंगलुरु में भारत को 46 पर ऑल आउट किया, तो उनके बल्लेबाजों ने बुमराह, अश्विन और जडेजा का वास्तव में अच्छी तरह सामना किया. क्या शानदार पूर्ण टीम है! उन्होंने वह किया, जो कई महान टीमें नहीं कर सकीं."

कैफ ने वास्तव में बहुत ही अहम बात कही है. पिछले 12 सालों में कई विदेश टीम भारत की धरती पर उसे मात देने के इरादे से पहुंचीं, लेकिन किसी का भी सपना पूरा नहीं हुआ. और मात भी मिली तो उस न्यूजीलैंड से, जिससे सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की थी.

आपको बता दें कि साल 2012-13 से ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भारत का दौरा चुके हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया सहित कई टीमें तो ऐसी हैं, जो इस दौरान कई बार भारत दौरे पर आ जुकी हैं, लेकिन कंगारू और इंग्लैंड  जैसी टीम पिछले 12 साल में तीन प्रयास करने के बाद भी भारतीय धरती पर टेस्ट नहीं जीत सकी थी, लेकिन मिचेल सैंटनर की अटैक की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने वह काम कर दिखाया. फैंस भी कैफ के बयान पर रिएक्ट कर रहे हैं

इसमें दो राय नहीं कि नीचा तो बल्लेबाजों ने ही दिखाया है. कुछ हद तक जायसवाल को छोड़ दें, तो कई भी बल्लेबाज सैंटनर को भरोसे से नहीं खेल सका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com