विज्ञापन

Ind vs Nz 1st Test: "आप पॉजिटिव साइड देखें...", पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिए मजे, तो भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब, वसीम जाफर...

Ind vs NZ: अब फैंस की नजरें वसीम जाफर पर लगी हैं कि वह वह माइकल वॉन को कैसा जवाब देते हैं

Ind vs Nz 1st Test: "आप पॉजिटिव साइड देखें...", पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिए मजे, तो भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब, वसीम जाफर...
नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया ही ऐसी है! आपका एक दिन खराब होता है, तो सभी आपसे मजे लेने के लिए कतार में खड़े हो जाते हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के "चरित्र" से तो सभी बहुत ही अच्छी तरह से  वाकिफ हैं. हाल ही में बांग्लादेश को मुंह की खिलाने वाली टीम रोहित (Rohit Sharma) का बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz) पहले टेस्ट के दूसरे दिन वीरवार को बुरा वक्त क्या आया कि हमेशा की तरह माइकल वॉन खोली से से बाहर निकल आए. लेकिन जिस भाषा में उन्होंने भारत के कटे पर नमक छिड़का, तो भारतीयों ने वॉन पर पलटवार करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. वहीं, अब यह भी जानते हैं कि वसीम जाफर और वॉन के बीच कितना ज्यादा "प्रेम" है. ऐसे में फैंस यह भी इंतजार कर रहे हैं कि अब जाफर पूर्व इंग्लिश कप्तान को कब और कैसा जवाब देते हैं. 

 बहरहाल, अब वॉन के इस मजे लेने के अंदाज से साफ है कि पूरी सीरीज के दौरान उनके और भारतीय फैंस के बीच जमकर "द्वंद्व" देखने को मिलने जा रहा है. लेकिन फैंस के जवाब से साफ है कि वे वॉन की ऐसे वॉरों पर बिल्कुल भी चुपचाप नहीं बैठेंगे. 

अब तो जहां से "ईंट" मिलेगी, वहीं से निकालकर जवाब दिया जाएगा

ऐसे-ऐसे जवाब दिए जाएंगे, जो अंग्रेजों के जख्मों को भी हरा करेंगे

भारतीय टीम की महिला फैन भी वॉन को जवाब देने में पीछे नहीं हैं

यह जवाब भी बहुत ही शानदार है!

करारा जवाब मिलेगा....बहुत ही करारा जवाब मिलेगा

इस फैन की आवाज जरूर वॉन तक पहुंचेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे, टॉप-10 में शामिल हैं एकमात्र भारतीय
Ind vs Nz 1st Test: "आप पॉजिटिव साइड देखें...", पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिए मजे, तो भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब, वसीम जाफर...
IND vs NZ 1st Test: Rohit Sharma Statement After Team India Batting Collapse vs New Zealand
Next Article
Rohit Sharma: "बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर..." रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की शर्मनाक स्थिति पर दिया बड़ा बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com