विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2024

IND vs ENG, Semifinal: रोहित और बटलर के बीच क्या गजब का संयोग है, पहले आपने नहीं देखा होगा, वॉन ने किया खुलासा

Ind vs Eng: आप इस साल रोेहित और बटलर के टी20 के आंकड़े देखेंगे, तो आपके मुंह से यही निकलेगा कि क्या संयोग है

IND vs ENG, Semifinal: रोहित और बटलर के बीच क्या गजब का संयोग है, पहले आपने नहीं देखा होगा, वॉन ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

Rohit & Buttler has strange similarities: क्रिकेट में अक्सर ऐसी बातें देखने और सुनन को मिल जाती हैं, जिन पर एक बार को सहजा विश्वास नहीं होता. जब ये सामने आती हैं, तो हर कोई चौंक जाता है. कुछ ऐसा ही जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल (Ind vs Eng Semifinal) मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जोस बटलर (Jos Buttler) के बीच ऐसा ही गजब संयोग देखने को मिला है. एक ऐसा गजब संयोग जो कई सालों में शायद में  बमुश्किल ही देखने को मिलता है. या पहले कभी शायद कभी देखा गया हो,  तो याद नहीं आता. लेकिन इस संयोग को पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Vaughan revelation) ने सार्वजनिक किया है अपने ट्विटर अकाउंट पर.

ये आंकड़े गजब संयोग है!

दरअसल यह जब संयोग विश्व कप में रोहित और बटलर के बीच आंकड़े हैं. इसके अनुसार इन दोनों ही कप्तानों ने अभी तक (सेमीफाइनल) से पहले तक 191 रन बनाए हैं. दोनों ने ही 120 गेंदों का सामना किया है. दोनों का ही स्ट्राइक-रेट (159.16) है. दोनों ने ही इस साल समान मैच (9) खेले हैं. दोनों ने ही समान गेंद (192) का सामना किया है. दोनों ही दो-दो बार नॉट आउट रहे हैं, तो दोनों ने अर्द्धशतक भी दो-दो ही बनाए हैं. अब आप ही बताएं कि यह गजब संयोग की गजब कहानी है या नहीं. आप अपने ज़हन पर जोर डालिए कि आखिरी बार ऐसा आपने कब देखा था.बहरहाल, भारतीय फैंस अपने ही अंदाज में इस पर कमेंट कर रहे हैं

इस बात को रोहित के फैंस जोर-शोर से उठा रहे हैं

फैंस इस बात को लेकर अभिभूत हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है

दो राय नहीं कि रिकॉर्ड तो बहुत ही गजबे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: