
Jofra Archer Injured: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार, 21 मई को इसकी पुष्टि की. आर्चर को पहली बार 4 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान की एक रन की हार के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. हालांकि शुरुआत में यह एक मामूली चोट लग रही थी, लेकिन आगे के आकलन से लिगामेंट की क्षति का पता चला. इस चोट के चलते आर्चर आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिे भारत नहीं लौटे.
जोफ्रा आर्चर को शुरुआत में 29 मई को एजबेस्टन में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन अब इंग्लैंड की मेडिकल टीम आने वाले दिनों में उनका फिर से मूल्यांकन करेगी ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब एक्शन में लौट सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में घोषित जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए आर्चर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी नहीं थे.
लंकाशायर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को वनडे सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर की जगह मौका दिया गया है. ल्यूक वुड को पहले ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है. वुड ने पिछले दो वनडे 2022-23 में खेले हैं, लेकिन अभी तक इस प्रारूप में एक भी विकेट नहीं लिया है. वुड ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के लिए आठ पारियों में 11 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिली तो आकलन किया गया है कि इस तेज गेंदबाज की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. भारत ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं और दूसरे मुकाबले में उनके शामिल होने की संभावना थी. आर्चर 2021 के बाद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेले हैं.
जोफ्रा आर्चर लंबे समय से चोटों से जूझ रहे है, जिसमें कोहनी की समस्या भी शामिल है जिसके लिए कई ऑपरेशन की जरूरत पड़ी और पीठ का तनाव फ्रैक्चर भी शामिल है. उन्होंने पिछले साल मई में कैरेबियन में टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड में वापसी की और इस साल की शुरुआत में आईपीएल से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया.
ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा,"इंग्लैंड के पुरुष और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मेट्रो बैंक वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अगले पखवाड़े में इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनका पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह कब खेल में वापसी कर सकते हैं."
जोफ्रा आर्चर अगर लंबे समय तक एक्शन से दूर रहते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका हो सकता है, जो अगले महीने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और उसके बाद से यह तेज गेंदबाज एक्शन से दूर है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स में होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Paul Stirling: आयरलैंड के कप्तान ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं