
India vs England ODI Series, Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां उसे सिडनी में मेजबना देश के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से पीछे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए भारतीय टीम का इस टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा. इस टेस्ट के बाद भारतीय टीम को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है.
इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, ऐसे में यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. वहीं अब खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा को लेकर दावा है कि उन पर फैसला उनकी उपलब्धता के बाद लिया जाएगा.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष क्रिकेट टीम की सीनियर चयन समिति ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा रोहित और विराट के लिए यह दावा है कि वह इस सीरीज को मिस कर सकते हैं.
भारत 22 जनवरी से 12 फरवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक सात दिन पहले वनडे सीरीज खत्म हो रही है.
रिपोर्ट की मानें तो, बैठक के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद, उनको टीम में शामिल करने को लेकर फैसला लेगी. हालांकि, दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने के लिए तीन वनडे मैचों में खेलने के इच्छुक हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए, इस बात की अधिक संभावना हो कि विराट और रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखे.
बुमराह दिखा रहे जलवा
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में एक अनुभवहीन तेज गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मेलबर्न में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में बुमराह ने 53.2 ओवर फेंके थे- जो उनके करियर में किसी एक टेस्ट में सबसे अधिक है. मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट झटके थे. चार टेस्ट मैचों में, उन्होंने 141.2 ओवर फेंके हैं, जो सीरीज में अब तक किसी भी तरफ से किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे अधिक कार्यभार है. सिडनी टेस्ट के अंत तक, बुमराह चार महीने के अंदर 10 टेस्ट खेल चुके होंगे.
रोहित-विराट पर बढ़ रहा दवाब
रोहित, विराट इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां बल्लेबाज जोड़ी रन बनाने में नाकाम रही है. ऐसे में विराट और रोहित पर काफी दवाब है. विराट के बल्ले से इस सीरीज में एक शतक जरुर आया है. दूसरी तरफ रोहित बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का ऐसा है शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होनी है. मेगा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा, जिसमें सभी भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फाइनल भी दुबई में होगा. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा और पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा.
आईसीसी ने टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ वर्तमान चैंपियंस ट्रॉफी और मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ 2023 वनडे विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी..." नीतीश रेड्डी या जायसवाल नहीं बल्कि पैट कमिंस ने इस भारतीय को बताया खास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं