Ind vs Eng: इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने 3-1 से सीरीज गंवाने के बाद दी यह सफायी

Ind vs Eng 4Th Test: खत्म हुयी सीरीज में इंग्लिढ कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने बल्ले से लड़ाई लड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अपने बल्लेबाजों से वैसी मदद नहीं मिली, जो इस सीरीज को बराबर करने या ढंग से लड़ाई लड़ने के लिए जरूरी थी.

Ind vs Eng: इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने 3-1 से सीरीज गंवाने के बाद दी यह सफायी

Ind vs Eng: इंग्लिश कप्तान जो. रूट के लिए सीरीज निराशाजनक रही

अहमदाबाद:

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शनिवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच और श्रृंखला को गंवाने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास मैच पर पकड़ बनाने का मौका था लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे. मैच के दूसरे दिन भारत 121 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की साहसिक पारियों से टीम 160 रन की बढ़त कायम करने में सफल रही. भारत ने शनिवार को तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर समेट कर पारी और 25 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की.

रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,  'हमारे पास मैच को अपने पक्ष में करने का मौका था लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. भारत इस मामले में पिछले तीन मैचों में हमसे बेहतर रहा और उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए.' रूट ने कहा, ‘श्रृंखला को ऐसे खत्म करना हमारे लिए निराशाजनक रहा है लेकिन हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा.'

रूट हालांकि विकेट-कीपर बेन फॉक्स और बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे. कप्तान ने कहा, ‘बेन ने इस श्रृंखला में शानदार विकेट-कीपिंग की, मुझे लगता है कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेट-कीपर है, वह अच्छा खिलाड़ी है.  मै इस दौरे पर जैक के प्रदर्शन से प्रभावित हूं. वह मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं.'
 


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com