विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

ओपनरों को लेकर हुई स्थिति साफ, ये दोनों करेंगे भारत की पारी शुरू इंग्लैंड के खिलाफ, फाइनल XI भी देखें

ENG vs IND 5th Test: कुल मिलाकर यह कहा जाए कि चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट में भारत के सबसे अहम  बल्लेबाज होने जा रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. साथ ही, नजरें पिछले दिनों घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर पर भी लगी होंगी.

ओपनरों को लेकर हुई स्थिति साफ, ये दोनों करेंगे भारत की पारी  शुरू इंग्लैंड के खिलाफ, फाइनल XI भी देखें
ENG vs IND 5th Test: बुमराह की कप्तानी की एप्रोच देखने वाली होगी
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच मैच जुलाई 1 से
  • बर्मिंघम में तय होगा अहम सीरीज का परिणाम
  • इंग्लैंड का आत्मविश्वास आसमान छू रहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई एक से बर्मिंघम में खेले जाने वाले अधूरी सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में यह तो साफ हो  ही गया है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma is ruled out of 5th Test) इस मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah will lead Indian team) इस मैच में भारत की कप्तानी  करेंगे. इसके बाद फैंस की उत्सुक्ता इसी बात में बची थी कि  मैच अहम टेस्ट में रोहित के हटने के बाद पारी की शुरुआत कौन करेगा. पहले घोषित मूल टीम में उप-कप्तान केएल राहुल के दौरा शुरू होने से पहले बाहर होने के बाद सेलेक्टरों ने कोई वैकल्पिक ओपनर नहीं ही चुना था, जिसके लिए सहवाग ने सेलेक्टरों को खरी-खोटी भी सुनायी थी. हालांकि, बाद में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजेने का फैसला किया गया, लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान न तो पिछले दिनों आईपीएल में ही रन बटोर सके, तो उनके पास स्तरीय मैच प्रैक्टिस का अभाव भी है. 

अब बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र के अनुसार खबर यह है कि मयंक अग्रवाल इस निर्णायक टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "मयंक को सिर्फ कवर के रूप में टीम में लिया गया है, लेकिन वह यह मैच नहीं खेलेंगे. भारत इस अहम मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और शुबमन गिल से पारी की शुरुआत कराएगा. वैसे यह फैसला एकदम सही भी है. जहां प्रैक्टिस मैच में शुमबन गिल ने  उपयोगी रन बनाकर कॉन्फिडेंस हासिल किया, तो पिछले दिनों काउंटी में पुजारा का प्रदर्शन सभी को मालूम ही है. 

कुल मिलाकर यह कहा जाए कि चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट में भारत के सबसे अहम  बल्लेबाज होने जा रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. साथ ही, नजरें पिछले दिनों घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर पर भी लगी होंगी. और नजरें विराट कोहली पर भी होंगी क्योंकि उन्होंने वॉर्म-अप चार दिन मैच में बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा. चलिए आप एक बार नजर दौड़ा लीजिए भारत की उस फाइनल XI पर, जो मैदान  पर एक जुलाई को उतर सकती है

1. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 2.शुबमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत  6. हनुमा विहारी 7. श्रेयस अय्यर  8. रवींद्र जडेजा  9. शारदूल ठाकुर  10. मोहम्मद शमी 11. उमेश यादव

* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com