
Sanju Samson vs Jofra Archer: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बहस अभी भी जारी है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन क्यों नहीं किया गया? खबरें बाहर आई थीं कि गौतम सैमसन को चाहते थे, लेकिन रोहित और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पंत को. टी20 टीम में लौटने पर टीम प्रबंधन ने अलग-अलग तरह से सैमसन को दिलासा भी दी. सैमसन सेलेक्टरों को टी20 सीरीज (Ind vs Eng T20I) में गलत भी साबित कर सकते थे, लेकिन शुरुआती तीनों ही मैचों में सैमसन ने इस पहलू पर पानी फेर दिया. सैमसन तीन मैचों में नाकाम ही साबित नहीं हुए, बल्कि उनकी बड़ी खामी को उनकी राजस्थान टीम के स्टार पेसर जोफ्रा ऑर्चर (Archer exposes Sanju) सभी के सामने ला दिया.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, रिकॉर्ड तीसरी बार जीता आईसीसी महिला चैंपियनशिप का खिताब
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, इन गेंदबाजों ने छकाया, खेलने में हुई परेशानी- रिपोर्ट
जोफ्रा ने संजू पर खड़ा किया बड़ा सवाल
इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर के सामने संजू सैमसन एकदम बौने साबित हुए. तीन मैचों मिलाकर संजू ने जोफ्रा के खिलाफ 15 गेंदों का सामना किया और 8 ही रन बनाए. लेकिन तीनों ही पारियों में जोफ्रा ने उन्हें चलता किया. लेकिन बात इससे कहीं ज्यादा अहम है...
प्वाइंट यह है कि...
ध्यान देने की बात यह है कि जोफ्रा ने संजू के खिलाफ फेंकी 15 गेंदों में 12 गेंद शॉर्टपिच फेंकीं और संजू तीनों ही बार शॉर्ट-पिच का ही शिकार बने. कुल मिलाकर तीनों मैचों में जोफ्रा ने संजू की दुनिया के पेसरों के सामने पोल खोल दी कि वह शॉर्ट-पिच गेंदों के खिलाफ कमजोर हैं. निश्चित तौर तीनों ही मैचो में शॉर्ट-पिच गेंदों के खिलाफ आउट होना इस बात की पूरी तरह पुष्टि करता है.
संजू की प्लानिंग से राजस्तान ने खरीदा था
बता दें कि इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन की प्लानिंग में थे. कप्तान सैमसन चाहते थे कि जोफ्रा को हर कीमत पर टीम के साथ जोड़ा जाए. यही वजह रही कि पिछले साल 24, 25 नवंबर को हुई मेगा नीलामी में राजस्थान ने बाकी टीमों से जमकर मुकाबला किया. और आखिर में 12.50 करोड़ रुपये में अपने से जोड़ने में सफलता हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं