विज्ञापन
9 months ago

India vs England 1st Test Day 2 Live Updates: भारत ने केएल राहुल (86 रन) और आल राउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81) के अर्धशतकों से शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल की. दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने तीनों सत्र में दो दो विकेट गंवाये. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने दो दो विकेट प्राप्त किये. इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी.

भारत ने दिन के पहले सेशन में 2 विकेट खोकर 103 रन बनाए थे. लंच के बाद भारत को अय्यर के रूप में पांचवां झटका लगा. भारत को जायसवाल के रूप में दिन का पहल झटका लगा. जायसवाल शतक से चूक गए और दिन के पहले ही ओवर में जो रूट का शिकार बने.. इससे पहले, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. जैक लीच ने रोहित शर्मा का शिकार करके भारत को दिन का पहला झटका दिया था. वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मे बेन स्टोक्स की 70 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 246 रन बनाए थे.(Scorecard)

LIVE UPDATES: India vs England Live Score 1st Test Day 2 | IND vs ENG 1st Test Live Score Straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad:

India vs England Live Updates:
88.2 ओवर: भारत को लगा छठा झटका, केएस भरत 41 रन बनाकर लौटे पवेलियन...केएस भरत ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन गेंद मिस कर गए...भरत ने मैदानी अंपायर के फैसले का रिव्यू किया...यह अंपायर्स कॉल है...केएस भरत को पवेलियन लौटना पड़ेगा...

भारत 356/6

IND vs ENG Live Score Update:

85.0 ओवर: इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है...इंग्लैंड को छठे विकेट की तलाश है...जडेजा और केएस भरत की साझेदारी 50 रनों से अधिक हो चुकी है...

भारत 343/5. Ravindra Jadeja 58(93) Srikar Bharat 30(66)
India vs England Live Updates:
82.3 ओवर: जडेजा ने दो रूट की गेंद को कवर की दिशा में खेला और तीन रन बटोरे...इसी के साथ जडेजा का अर्द्धशतक पूरा हुआ...यह टेस्ट में उनका 20वां अर्द्धशतक है...इसके साथ ही 'तलवार निकली'...भारत मजबूत स्थिति में...

भारत 336/5.
IND vs ENG 1st Test Live Score:
चाय के बाद एक बार फिर शुरू हुआ मुकाबला...भारतीय टीम कितना स्कोर और जोड़ती है यह देखना मजेदार होगा...

IND vs ENG Live Score:
चाय का ऐलान हुआ...इस सेशन में भारत ने 26 ओवर में 87 रन बनाए...इस दौरान टीम इंडिया ने दो विकेट भी गंवाए हैं....जडेजा अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...भारत ने इंग्लैंड पर 63 रनों की बढ़त बना ली है और टीम इंडिया के हाथ में अभी भी पांच विकेट हैं...

76.0 ओवर: भारत 309/5. Srikar Bharat 9(37) Ravindra Jadeja 45(68)
India vs England Live Updates:
70.5 ओवर: रवींद्र जडेजा ने बैकवर्ड प्वांइट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ ही भारत ने 300 का आंकड़ा छुआ...भारतीय टीम मजबूत स्थिति में...जडेजा अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...

भारत 300/5
IND vs ENG Live Score:
64.5 ओवर: केएल राहुल आउट....केएल राहुल आसानी से शतक की ओर बढ़ रहे थे...लेकिन शतक से चूक गए...केएल राहुल ने 123 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली....अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए....

भारत 288/5
India vs England Live Updates:
60.6 ओवर: केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 50 रनों की हुई...इन दोनों बल्लेबाजों ने लंच के बाद कुछ बड़े शॉट खेले हैं...दोनों ही बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा पा रहे हैं...

भारत 275/4. Ravindra Jadeja 23(29) KL Rahul 84(109)

India vs England Live Updates:
56.6 ओवर: छक्का...केएल राहुल ने रेहान अहमद की सर पर से छक्का जड़ा...इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बनाने की शुरुआत की...

भारत 250/4.
India vs England Live Updates:
52.3 ओवर: लंच के बाद श्रेयर अय्यर का विकेट भारत ने गंवाया...अय्यर ने 63 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली...अय्यर का यह खराब शॉट था...भारत को चौथा झटका...

भारत 223/4
India vs England Live Score:
लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ...केएल राहुल और अय्यर क्रीज पर...
लंच का ऐलान किया गया... भारत ने पहले सत्र में जिस तरह का खेल दिखाया, उससे टीम खुश होगी. भारत ने इस सेशन में दो विकेट गंवाए हैं, लेकिन उन्होंने 103 रन भी बनाए है....भारत अब  इंग्लैंड से केवल 24 रन पीछे है...

50.0 ओवर: भारत 222/3. KL Rahul 55(78) Shreyas Iyer 34(57)
India vs England Live Updates:
47.6 ओवर: केएल राहुल का अर्द्धशतक...केएल राहुलने 72 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...केएल राहुल इस अर्द्धशतक को एक बड़ी पारी में कन्वर्ट करना चाहेंगे...केएल राहुल ने धैर्यपूर्ण पारी खेली है...इंग्लैंड के पास अब केवल 34 रनों की बढ़त है...भारत यहां से कम से कम 400 से अधिक का स्कोर करके इंग्लैंड पर बड़ लीड हासिल करना चाहेगा...

भारत 217/3. Shreyas Iyer 33(54) KL Rahul 51(75)
India vs England Live:
44.5 ओवर: अय्यर ने रेहान अहमद की गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ खेलकर दो रन बटोरे और इसी के साथ भारतीय टीम के 200 रन पूरे हुए...अय्यर क्रीज पर जम चुके हैं...

भारत 200/3.
IND vs ENG Live Score Update:
40.0 ओवर: केएल राहुल अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं... अय्यर अभी भी संभल कर खेल रहे हैं... भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है...शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद से अधिक रन नहीं बने हैं....

भारत 181/3. KL Rahul 43(57) Shreyas Iyer 5(18)
IND vs ENG Live Score Updates
34.5 ओवर: टॉम हार्टले का पहला टेस्ट विकेट...शुभमन गिल का काफी खराब शॉट...गिल बॉल की पिच तक नहीं पहुंचे थे...लेकिन फिर भी वो शॉट खेलने के लिए गए...मिड विकेट पर खड़े बेन डकेट ने आसान सा कैच लपका...शुभमन गिन ने 66 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...

भारत 159/3.
India vs England Test Live Updates:
31.1 ओवर: केएल राहुल ने ऑफ साइड की तरफ आसान से शॉट खेलकर एक रन बटोरा और इसी के साथ भारत के 150 रन पूरे हुए...इंग्लैंड के पास अब 100 से कम रनों की बढ़त है....
India vs England 1st Test Day 2 Live:
28.0 ओवर: भारत को दूसरे दिन ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी. क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है. हालांकि, जायसवाल भले ही शतक से चूक गए हैं, लेकिन टीम इंडिया मैच में अभी भी ड्राइविंग सीट पर है.

भारत 132/2. Shubman Gill 16(52) KL Rahul 6(17)
India vs England 1st Test Day 2 Live Updates: आउट...
आउट...भारत का दूसरा विकेट गिरा...जायसवाल आउट हुए...दूसरे दिन की चौथी गेंद....जायसवाल कैच आउट हुए...भारत को दूसरा झटका...जायसावल शतक से चूके...जायसवाल ने 74 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए...

23.4 ओवर: भारत 123/2
India vs England 1st Test Day 2 Live:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...भारत को दूसरे दिन जायसवाल और गिल की साझेदारी से उम्मीद होगी. जायसवाल ने पहले दिन के आखिरी सेशन में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर थी. दूसरे दिन जायसवाल कितना स्कोर कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बता दें, भारत ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com