विज्ञापन

IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, इस पावरफुल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ा

Mohammed Shami's record: मोहम्मद शमी ने फिर से दिखाया कि वह भारत के लिए कितने ज्यादा अहम हैं

IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, इस पावरफुल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ा
India vs Bangladesh: भारतीय पेसर मोहम्मद शमी
नई दिल्ली:

दिग्गज अनुभवी भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के लिए कितने ज्यादा अहम है, यह उन्होंने एक बार फिर से उन्होंने वीरवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) उद्घाटक मुकाबले में दिखा दिया. अगर बांग्लादेश टीम शुरुआती दस ओवरों के भीतर 39 रन पर ही पांच विकेट गंवा बैठा, तो इसमें शमी के भी दो अहम विकेटों का योगदान रहा. शमी ने ओपनर सौम्य सरकार को खाता भी नहीं खोलने दिया, तो मेहदी हसन मिराज सिर्फ पांच ही रन बना सके. इसी के साथ ही शमी साल 2015 के बाद से विश्व कप और चैंपिंयस ट्ऱॉफी में पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.

मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा शमी ने

इस अवधि में शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्टी पेसर मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पायदान हासिल कर ली. स्टॉर्क ने साल 2015 से लेकर अभी तक पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में फेंके 32.8 ओवरों में 19 विकेट चटकाए हैं. और वीरवार को शमी मेहदी  ने हसन सिराज को आउट करके 20वां विकेट लिया. शमी ने यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 19.8 ओवर ही लिए, जो तुलनात्मक रूप से स्टार्क से कहीं ज्यादा हैं. और यह शमी का दम दिखाने के लिए काफी है. 

कीवी लेफ्टी बोल्ट पहले नंबर पर

बात जब साल 2015 से विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने की आती है, तो न्यूजीलैंड टीम के लिए फिलहाल अनुपलब्ध चल रहे ट्रेंट बोल्ट नंबर एक पर हैं. उन्होंने 33.6 ओवरों में 26 विकेट चटकाए हैं. वहीं, क्रिस वोक्स (40.2 ओवरों में 14 विकेट) चौथे और  ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (38.3 ओवरों में) 13 विकेट चटकाकर पांचवें नंबर के गेंदबाज हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: