
इसी महीने की 19 सितंबर से बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम "चयन ट्रॉयल" का पहला राउंड खत्म हो गया. अनंतपुर में भारत "बी" और "ए" के बीच मैच रविवार को खत्म हुआ, जबकि भारत "डी" ने "सी" को शनिवार को ही मात दे दी थी. कई खिलाड़ियों को उम्मीद से बेहतर किया है. निश्चित रूप से गेंदबाजों खासकर पेसकरों ने बल्लेबाजों को खासा पीछे छोड़ दिया. अब जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापस लौट रहे हैं, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अनिश्चिता के बीच चयन से पहले ही कई पेसरों के बीच एक या अधिक से अधिक दो जगहों के लिए बहुत ही मजबूती के साथ दावा ठोका है, लेकिन इन दावेदारों में लेफ्टी अर्शदीप सिंह (Arsheep Singh) सबसे पीछे जा पहुंचे हैं.
कुल 64 अंतरराष्ट्रीय मैच, पर टेस्ट कैप का इंतजार
अर्शदीप 8 वनडे और 54 टी20 मैच मिलाकर दो विश्व कप भी खेल चुके हैं, लेकिन व्हाइट-बॉल में खासा अनुभव हासिल कर चुके इस सरदार को अबी भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलना बाकी है. और अब जबकि सेलेक्टर उन्हें खिलाने के बारे में चिंतन-मनन कर ही रहे थे कि अब एक और लेफ्टी उनकी राह में आकर खड़ा हो गया है. और यह लेफ्टी पेसर उत्तर प्रदेश के वही यश दयाल हैं, जिनके खिलाफ आईपीएल में कभी रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़ डाले थे. और ऐसा हुआ इसा साल घरेलू प्रदर्शन के बूते, जिसके कारण दयाल ने अगरकर एंड कंपनी को अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया.

दलीप ट्रॉफी में भी पिछड़े अर्शदीप
दोनों ही पेसर दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेलने उतरे, तो इस पहले दौर की लड़ाई में भी दयाल पंजाबी सरदार पर भारी पड़े. दयाल ने भारत "बी" के लिए दूसरी पारी में तीन सहित मैच में कुल चार विकेट लिए, जबकि "डी" के लिए खेलते हुए अर्शदीप को दोनों ही पारियों में सिर्फ एक-एक ही विकेट मिला. यही वजह है कि अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू और भी ज्यादा मुश्किल या दूर चला गया है.
फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड में भी पिछड़े हैं अर्शदीप
जब यश दयाल और अर्शदीप के फर्स्ट क्लास मैचों के रिकॉर्ड की बात आती है, तो इसमें भी यूपी का पेसर आगे है. अर्शदीप ने 17 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं, तो दयाल के खातों में 23 मैचों में 72 विकेट हैं. जाहिर है कि यह भी एक बात है, जिसके कारण दयाल अर्शदीप की राह का कांटा बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं