
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का संयम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. भारतीय टीम ने पुजारा के नाबाद 130 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन (मैच रिपोर्ट) वीरवार को पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया है. मयंक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें पुजारा को) दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते और गेंदबाजों को परेशानी में डालते हुए देखना अच्छा लगता है. वह अपने मजबूत पक्षों को समझते हैं. मेरा मानना है कि संयम उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वह इसी के साथ बल्लेबाजी करते हैं.
Love the way Mayank Agarwal played Lyon but got carried away a bit in the end. Nevertheless, a fine 77 . Should be lovely to watch him and Shaw open once Shaw is fit.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 3, 2019
मयंक ने अपने दूसरे टेस्ट मैच की इस पारी में 77 रन बनाए. हालांकि वह एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. मयंक ने शतक से चूकने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि बड़ा स्कोर नहीं बनाने से निराश हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सीखने का समय है. अगर मैं फिर से यह गलती नहीं करता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने अच्छी सीख ली. मैं नाथन लायन पर दबदबा बनाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4the Test: इस बार पुजारा ने लगाए ऑस्ट्रेलिया के माथे पर ' दो बड़े कलंक', कपिल देव भी पीछे छूटे
Mayank Agarwal gets to a well-made half century! Looking in fine touch at the moment. #TeamIndia march on to 101/1. Agarwal 60*, Pujara 25* #AUSvIND pic.twitter.com/Np4RdamqQQ
— BCCI (@BCCI) January 3, 2019
27 वर्षीय मयंक ने मेलबर्न में खेले गए पिछले टेस्ट से ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पदार्पण किया है. उन्होंने मेलबर्न में 76 और 42 रन बनाए थे. मयंक ने कहा कि मैंने हाल में न्यूजीलैंड ए टीम (न्यूजीलैंड में) के खिलाफ इस तरह की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना किया था. उन्होंने भी हमारे लिए मुश्किलें पैदा की थीं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने हमारी कड़ी परीक्षा ली. उन्होंने लगातार तेज बाउंसर भी डाले.
VIDEO: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में
उन्होंने कहा कि हम अच्छी साझेदारियां निभाने की रणनीति के साथ उतरे थे और हमने ऐसा ही किया. हमने एक-दूसरे से कहा कि शरीर के पास खेलने का प्रयास करो और विकेट नहीं गंवाना है, भले ही हम तेजी से रन नहीं बना पाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं