विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

IND vs AUS 4th Test: भारत से छूटा मौका, गुस्से में रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में 92 रन जोड़े और मैच को भारत से दूर लेकर गए.

IND vs AUS 4th Test: भारत से छूटा मौका, गुस्से में रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा कि रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो
अहमदाबाद टेस्ट में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली.
नई दिल्ली:

भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन की शुरूआत वहीं से की जहां उन्होंने पहले दिन छोड़ा था. दूसरे दिन के पहले सेशन में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे. इस दौरान ख्वाजा 150 के स्कोर तक पहुंचने में सफल हुए. वहीं दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 92 रन जोड़े.

दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की जोड़ी मैच को भारतीय टीम से जैसे-जैसे दूर लेकर जा रही थी, वैसे-वैसे भारतीय खेमे के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने तरशक के सभी तीरों का इस्तेमाल तो कर रहे थे, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में पहले सेशन के दौरान एक ऐसा भी मौका आया, जब भारतीय टीम इस साझेदारी को तोड़ने के काफी करीब थी, लेकिन वो चूक गई. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर निराशा और गुस्सा साफ तौर पर झलका पड़ा. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपना रिएक्शन नहीं छुपा पाए.

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंच से पहले आखिरी ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर में भारत के लिए एक मौका बना था. शमी के इस ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद ग्रीन के बल्ले का किनारा लेकर निकली. गेंद स्लिप में अकेले खड़े विराट कोहली और विकेटकीपर के बीच से निकली और चौके के लिए चली गई. अगर दूसरी स्लिप में कोई खिलाड़ी खड़ा होता तो भारत के लिए यह जरूर मौका होता. ऐसे में इस मौके से चूकने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आसमान की तरफ देखते हुए गुस्से और निराशा दिखे. 

वहीं लंच के बाद ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. हालांकि, आर. अश्विन ने एक बार फिर मैच में टीम इंडिया को वापसी करवाई और ग्रीन के रूप में दिन की पहली सफलता हासिल की. अश्विन ने एक ओवर में ही दो विकेट झटके. अश्विन ने पहले ग्रीन और उसके बाद एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाई.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com