
मोहाली में चौथे वनडे (IND vs AUS, 4th ODI) में ऑस्ट्रेलिया (#IndvAus #IndvsAus) से मिली हार (मैच रिपोर्ट) और सीरीज बराबरी के लिए जहां पूरा क्रिकेट जगत करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेलने वाले एश्टन टर्नर को श्रेय दे रहे हैं, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) ने हार का कारण कुछ और ही बताया है. मोहाली (#MohaliODI) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से मात देकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी. और 43 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले एश्टन टर्नर (#Ashtonturner) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
Virat Kohli reaction when Bhumrah hit the six 6 against Australia in 4'th ODI pic.twitter.com/lMRvK1WUAb
— Prashant singh (@Prashan86331013) March 10, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से मात दी थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. आस्ट्रेलिया को अंतिम छह ओवरों में 62 रन बनाने थे, लेकिन अपना दूसरा वनडे खेल रहे टर्नर के आतिशी प्रहारों से मेहमान टीम ने 13 गेंद पहले ही मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th ODI: एश्टन टर्नर के प्रचंड प्रहार और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का 'टोटका'
कोहली ने मैच के बाद कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे. हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था. हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया. पूरे खेल के दौरान विकेट अच्छी थी, लेकिन अंत में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया. भारतीय कप्तान ने हार के लिए खराब फील्डिंग को दोष देते हुए कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए था.
कोहली ने कहा कि टर्नर की पारी मैच में निर्णायक साबित हुई, उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीत के हकदार थे. हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली और ख्वाजा ने उनका अच्छा साथ दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच को लेकर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
भारतीय कप्तान ने कहा कि अगला मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इन पिछले दो मैचों ने हमारी आंखें खोल दी हैं. अब हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और आने वाले मैच में जीत की जुनून के साथ उतरना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं