विज्ञापन

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल में मचाई उथल-पुथल, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अब ऐसा है सेमीफाइनल का समीकण

IND vs PAK, Champions Trophy Point Table: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए में अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत उसके सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर देगी.

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट टेबल में मचाई उथल-पुथल, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अब ऐसा है सेमीफाइनल का समीकण
Champions Trophy 2025 Points Table: पाकिस्तान को रौंदकर भारत पहुंचा टॉप पर

ICC Champions Trophy 2025 Points Table After India vs Pakistan Match: विराट कोहली के वनडे में 51वें शतक के दम पर भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका में ग्रुप ए में पहले स्थान पर आ गई है. टीम इंडिया के अब 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं, जबकि उसका नेट रन रेट +0.647 का है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपना एक कदम रख दिया है. अगर टीम इंडिया अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो ऐसी सूरत में उसका टिकट पक्का हो जाएगा.

भारत पहुंचा टॉप पर

भारतीय टीम अब ग्रुप ए में अंक तालिका में पहले स्थान पर है. जबकि ग्रुप में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं, जिसके एक मैच में एक जीत के साथ 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.200 का है. वहीं बांग्लादेश को अभी भई अपनी पहली जीत का इंतजार है. और वो तीसरे स्थान पर है. बांग्लादेश को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पाकिस्तान को अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार मिली है. पाकिस्तान का नेट रन रेट अब -1.087 का है और उसके सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसी सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि वो अपना आखिरी मुकाबला, जो 2 मार्च न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है, उसे जीत ले. अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे उम्मीद करनी होगा कि बांग्लादेश कम से कम अपना एक और मैच हार जाए. क्योंकि अभी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ही चार या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती है. अगर बांग्लादेश, जिसे सोमवार 24 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना करना है, उस मैच में हार जाती है तो भारत क्वालीफाई कर जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश 4 अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगे. ग्रुप ए और ग्रुप बी से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल चरण में पहुंचेंगी.

ऐसा रहा मुकाबला

कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 45 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी.  पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई. सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चला. जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में 244/4 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया.

भारतीय जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए. इस दौरान 15 रन बनाते ही विराट सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए.

हार्दिक पांड्या ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाकर विराट के साथ दो बड़े पार्टनरशिप किए. जब भारत को जीत के लिए मात्र दो रनों की जरूरत थी, उस समय विराट 96 पर नाबाद थे. उन्होंने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका लगाकर अपने शतक और टीम की जीत का जश्न एक साथ मनाया.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "लगता है कि गौतम गंभीर..." सौरव गांगुली ने बताया क्यों ऋषभ पंत नहीं बल्कि केएल राहुल को मिली प्लेइंग XI में जगह

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Champions Trophy 2025 Highlights: किंग कोहली का विराट शतक, भारत ने पाकिस्तान को महामुकाबले में 6 विकेट से रौंदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: