विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2018

जसप्रीत बुमराह ने बताया, 'विदेशी दौरे पर जाने से किस तरह बनाते हैं योजना'

जसप्रीत बुमराह ने बताया, 'विदेशी दौरे पर जाने से किस तरह बनाते हैं योजना'
अंगूठे की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)
लंदन:

करीब दो साल के इंटरनेशनल करियर में ही टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि विदेशी दौरों पर जाने से पहले सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही रणनीति नहीं बनाते बल्कि वह उस देश के विभिन्न स्थलों को भी देखना चाहते हैं जहां का दौरा वह करते हैं.  इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध बुमराह के हवाले से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने कहा , ‘आप देश का लुत्फ उठाना चाहते हो , आप स्थलों को देखना चाहते हो. इससे आपको उस जगह की संस्कृति के बारे में पता चलता है और अंतत : आप उस देश का लुत्फ उठाने लगते हो. यह बाद में आपके प्रदर्शन में भी नजर आता है.’

यह भी पढ़ें:  राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ दो विकेट लेने के बावजूद इसलिए ट्रोल हुए बुमराह...

बुमराह ने कहा , ‘मैं जब भी किसी नए देश में जाता हूं तो मैं हमेशा पहले से योजना बनाता हूं. किसी देश के लिए रवाना होने से पहले मैं वहां के कुछ वीडियो देखता हूं. वहां क्या चीजें काम करेंगी. घरेलू टीम वहां क्या करती है. लंबे दौरों के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप देश का लुत्फ उठाओ और विभिन्न स्थलों को देखो.’ आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लगा बैठे बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज में नहीं खेले. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट पदार्पण को याद करते हुए बुमराह ने कहा , ‘मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. जब मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश था. शुरुआत अच्छी रही. मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को पसंद किया है और मैं इसे काफी ऊंचा आंकता हूं.’

वीडियो: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, रोहित और बुमराह चमके

अपने अलग तरह के बॉलिंग एक्‍शन के कारण बुमराह विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बनते रहे हैं. जनवरी 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले गुजरात के जसप्रीत बुमराह ने अब तक तीन टेस्‍ट, 37 वनडे और 35 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. टेस्‍ट क्रिकेट में 14, वनडे में 64 और टी20 इंटरनेशनल में 43 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. शॉर्टर फॉर्मेट में बुमराह को डेथ ओवर्स की बॉलिंग में महारत हासिल है.(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com